IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर वर्ल्ड कप में लगाया जीत का सिक्सर

प्रमित सिंह Oct 29, 2023, 21:56 PM IST

IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली.

नई दिल्लीः IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड को 100 रन से हराकर लगातार छठी जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली. भारत के 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शमी (22 रन पर चार विकेट), बुमराह (32 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (24 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई. 


इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए. उनके अलावा इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. इस जीत के भारत छह मैच में छह जीत से 12 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है जबकि इंग्लैंड की टीम छह मैच में एक जीत से सिर्फ दो अंक के साथ अंतिम पायदान पर चल रही है और नॉकआउट की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. रोहित ने इससे पहले 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर भारत का स्कोर नौ विकेट पर 229 रन तक पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन की उम्दा पारी खेली.   

नवीनतम अद्यतन

  • 230 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 129 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुकाबला 100 रनों से जीत लिया है. वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार छठीं जीत है. 

  • 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 54-5 है. भारतीय गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं.

  • 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर अब 40-4 है. बुमराह और शमी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रन बनाने हैं. 

  • 8 ओवर के बाद 230 के जवाब में उतरी इंग्लैंड को बुमराह ने दो गेंदों पर दो झटके दिए हैं. इंग्लैंड का स्कोर अब 33-3 है. 

  • IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने की पारी की शुरुआत, जीत के लिए बनाने हैं 230 रन. 2.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 18-0 है.

  • भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रनों का लक्ष्य रखा है. रोहित ने 87 तो सूर्या ने 49 रनों की पारी खेली है.

  • IND vs ENG Live Score: भारत को लगा सातवां झटका, सू्र्या से भारत की उम्मीदें. भारत का स्कोर अभी 187 है.

  • 37वें ओवर में टीम इंडिया को 5वां झटका लगा है. रोहित शर्मा 87 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 164 है.

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मुकाबले में 31 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया के चार विकेट गिर चुके हैं. भारत का स्कोर अब 137रन हो चुका है. भारत की ओर से क्रीज पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मुकाबले में 20 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया के तीन विकेट गिर चुके हैं. भारत का स्कोर अब 73 रन हो चुका है. भारत की ओर से क्रीज पर रोहित शर्मा और केएल राहुल मौजूद हैं. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मुकाबले में 10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया दो विकेट के नुकसान पर 35 रन बना चुकी है. भारत की ओर से क्रीज पर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर मौजूद हैं. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मुकाबले में 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया एक विकेट के नुकसान पर 27 रन बना चुकी है. भारत की ओर से क्रीज पर रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूद हैं. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मुकाबले में टीम इंडिया को ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी जोड़ी के रूप में आए हैं. दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट के बाकी मैचों में काफी शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. ऐसे में इस मैच में इनके ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिल सकती है. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: यहां पर मैच देखने के लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन फीस देने की जरूरत नहीं होगी. आप फ्री में ये मैच देख सकते हैं. इसके अलावा हर पल की लाइव अपडेट से जुड़े रहने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं. यहां हम आपको मैच से जुड़ी पल-पल की जानकारी बताते रहेंगे. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड महा मुकाबला का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स HD 1 और स्टार स्पोर्ट्स HD 2 पर किया जाएगा. आप इन चैनल पर अंग्रेजी और हिंदी में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं, अगर आप इस मुकाबले का लुत्फ मोबाइल पर उठाना चाहते हैं, तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच को देख सकते हैं. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: बता दें कि विगत 20 सालों से टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को नहीं हरा पाई है. अंतिम बार भारत ने साल 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराया था. ऐसे में भारत के पास अपने 20 साल पुराने बदले को चुकता करने का शानदार मौका है. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: इंग्लैंड प्लेइंग इलेवनः जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड.

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: भारत के अलावा इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह के बदलाव नहीं हुए हैं. इंग्लैंड भी भारत के तरह ही इससे पहले खेले मैच के खिलाड़ियों के साथ उतरेगी. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: टीम इंडिया प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह के बदलवा देखने को नहीं मिले हैं. भारतीय टीम जिस प्लेइंग इलेवन के साथ बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी, उसी प्लेइंग इलेवन से साथ इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेगी. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: टीम को जब विकेट की जरूरत पड़ रही है, तब दोनों विकेट चटका रहे हैं, लेकिन स्पिन गेंदबाजी मजबूत करने के लिए दोनों में से किसी एक को बैठना ही होगा. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम के सामने ये एक बड़ी समस्या है कि वे शमी और सिराज में से किसे टीम में शामिल करें. उधर रविचंद्रन अश्विन के टीम में शामिल हो जाने से स्पिन विभाग काफी आक्रामक हो जाएगा. पहले से ही टीम में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव मौजूद हैं. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: इस परिस्थिति में भारतीय टीम के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी होगी और वो समस्या ये कि स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को शामिल करने के लिए मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज दोनों में से किसे टीम से बाहर किया जाए. क्योंकि टीम के दोनों फास्टर शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: बता दें कि भारत-इंग्लैंड मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो यह पिच स्पिन फ्रेंडली है. यानी इस मैदान पर स्पिनरों को अतिरिक्त मदद मिलती है. ऐसे में दोनों टीमें ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों के साथ आना चाहेगी. 

  • IND vs ENG Live Score: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए इकाना स्डेडियम लखनऊ पहुंचेंगे. ऐसे में मैच की रोमांचकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि देश की बड़ी से बड़ी हस्ति इस मुकाबले का लुत्फ उठाने लखनऊ पहुंच रही है. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भी भारतीय टीम काफी आक्रामक और शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि इंग्लैंड भारत के विजय अभियान को नहीं तोड़ सकती है और टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर टूर्नामेंट में लगातार छठा मैच जीतेगी. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें कुल 8 बार भीड़ी हैं. इनमें भारत को 4 मैचों में जीत हासिल हुई है, तो इंग्लैंड केवल 3 मैच ही जीत पाई है. एक मैच टाई रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड के मामले में टीम इंडिया इंग्लैंड से आगे है. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: बात अगर दोनों टीमों के बीच हुए कुल वनडे मैचों की करें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 106 वनडे मुकाबले हुए हैं. इनमें 57 मैचों के नतीजे भारत के पक्ष में, तो 44 मैचों के नीतेज इंग्लैंड के पक्ष में रहे हैं. वहीं, 3 मैच बेनतीजा रहे हैं, तो 2 मैच टाई रहे हैं. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: वहीं, इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में लगातार शर्मनाक हार का सामना कर रही है. इस वजह से उसे लगातार आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. लिहाजा इस मैच में इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 की अजेय टीम भारत को पटखनी देना चाहेगी.

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: रिपोर्ट्स की मानें, तो वर्ल्ड कप में भारत साल 2003 के बाद इंग्लैंड को नहीं हरा पाया है. ऐसे में टीम इंडिया के पास अपने 20 साल पुराने बदले को चुकता करने का शानदार मौका है. लिहाजा भारत यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगा. इसके अलावा इस जीत से भारत के सेमीफाइल का राह बहुत आसान हो जाएगा. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: भारत-इंग्लैंड मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच है. भारत अभी तक अपने 5 मैच खेल चुका है और इन पांचों में उसे जीत मिली है. वहीं, इंग्लैंड को 5 में से चार मैचों में हार तो एक मैच में जीत मिली है. 

  • IND vs ENG Live Score, World Cup 2023: भारत बनाम इंग्लैंड महा मुकाबला आज 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा. टॉस मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले यानी 1 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link