Ind vs AFG Full Commentary: कोहली के शतक के बूते भारत ने अफगानिस्तान के छुड़ाए पसीने, 101 रनों से हराया; देखें- पूरे मैच का हाल
India vs Afghanistan Live Score, Asia Cup 2022: भारत ने अफगानिस्तान को एशिया कप के अपने आखिरी मैच में 101 रनों से हरा दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने कोहली के दमदार शतक के दम पर 213 रनों का विराट लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 ही बना पाए. भारतीय टीम के पास इज्जत बचाने का ये आखिरी मौका बचा था. अफगानिस्तान को हराकर भारत ने इस टूर्नामेंट से बेहतर विदाई ली है. आप इस रिपोर्ट में मैच से जुड़ा हर एक अपडेट और पल-पल का स्कोर देख सकते हैं.
नवीनतम अद्यतन
अफगानिस्तान की रनों से सबसे बड़ी हार
116 बनाम इंग्लैंड (कोलंबो आरपीएस- साल 2012)
101 बनाम भारत (दुबई- साल 2022*)
68 बनाम आयरलैंड (अबू धाबी- साल 2013)
66 बनाम भारत (अबू धाबी- साल 2021)भारत की रनों से सबसे बड़ी जीत
143 बनाम आयरलैंड (मलाहाइड- साल 2018)
101 बनाम अफगानिस्तान (दुबई- साल 2022*)
93 बनाम श्रीलंका (कटक- साल 2017)
90 बनाम इंग्लैंड (कोलंबो आरपीएस- साल 2012)भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से रौंदा. एशिया कप 2022 के आखिरी मैच में इज्जत बचाने वाला खेल दिखाया.
20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 111 रन, 8 विकेट
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवीं गेंद- 2 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 59 गेंद में 64 रन
फरीद अहमद मलिक- 5 गेंद में 1 रनगेंदबाज
दिनेश कार्तिक- 1 ओवर में 18 रन19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 93 रन, 8 विकेट
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 53 गेंद में 46 रन
फरीद अहमद मलिक- 5 गेंद में 2 रनगेंदबाज
अक्षर पटेल- 4 ओवर में 25 रन18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 88 रन, 8 विकेट
वाइड गेंद
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
वाइड गेंद
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 8वां विकेट गिरा (मुजीब उर रहमान 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट)
पांचवीं गेंद- 0 रन
वाइड गेंद
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 50 गेंद में 42 रन
फरीद अहमद मलिक- 2 गेंद में 0 रनगेंदबाज
आर अश्विन- 4 ओवर में 27 रन, 1 विकेटअफगानिस्तान का 8वां विकेट गिरा, मुजीब उर रहमान 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए. आर अश्विन ने दिया झटका.
17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 80 रन, 7 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 48 गेंद में 41 रन
मुजीब उर रहमान- 11 गेंद में 14 रनगेंदबाज
दीपक चाहर- 4 ओवर में 28 रन16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 73 रन, 7 विकेट
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 43 गेंद में 35 रन
मुजीब उर रहमान- 10 गेंद में 13 रनगेंदबाज
आर अश्विन- 3 ओवर में 19 रन15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 63 रन, 7 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 43 गेंद में 35 रन
मुजीब उर रहमान- 4 गेंद में 3 रनगेंदबाज
दीपक चाहर- 3 ओवर में 21 रन14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 57 रन, 7 विकेट
पहली गेंद- 7वां विकेट (राशिद खान 19 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट)
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 39 गेंद में 31 रन
मुजीब उर रहमान- 2 गेंद में 1 रनगेंदबाज
दीपक हुड्डा- 1 ओवर में 3 रन, 1 विकेटअफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा, राशिद खान 19 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. दीपक हुड्डा ने दिया झटका.
13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 54 रन, 6 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 36 गेंद में 29 रन
राशिद खान- 18 गेंद में 15 रनगेंदबाज
अक्षर पटेल- 3 ओवर में 19 रन12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 47 रन, 6 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 2 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 33 गेंद में 24 रन
राशिद खान- 15 गेंद में 13 रनगेंदबाज
आर अश्विन- 2 ओवर में 9 रन11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 43 रन, 6 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 29 गेंद में 21 रन
राशिद खान- 13 गेंद में 12 रनगेंदबाज
अक्षर पटेल- 2 ओवर में 12 रन10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 34 रन, 6 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 28 गेंद में 20 रन
राशिद खान- 8 गेंद में 4 रनगेंदबाज
आर अश्विन- 1 ओवर में 5 रन9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 29 रन, 6 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 25 गेंद में 18 रन
राशिद खान- 5 गेंद में 1 रनगेंदबाज
अक्षर पटेल- 1 ओवर में 3 रन8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 26 रन, 6 विकेट
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 20 गेंद में 16 रन
राशिद खान- 4 गेंद में 0 रनगेंदबाज
अर्शदीप सिंह- 2 ओवर में 7 रन, 1 विकेट7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 21 रन, 6 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- छठा विकेट (अजमतुल्लाह ओमरजई 6 गेंद में 1 रन बनाकर आउट)
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 17 गेंद में 11 रन
राशिद खान- 1 गेंद में 0 रनगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 4 ओवर में 4 रन, 5 विकेट6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 21 रन, 5 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 5वां विकेट (मोहम्मद नबी 7 गेंद में 7 रन बनाकर आउट)
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 17 गेंद में 11 रन
अजमतुल्लाह ओमरजई- 1 गेंद में 1 रनगेंदबाज
अर्शदीप सिंह- 1 ओवर में 2 रन, 1 विकेट5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 19 रन, 4 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 14 गेंद में 10 रन
मोहम्मद नबी- 5 गेंद में 7 रनगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 3 ओवर में 4 रन, 4 विकेट4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 18 रन, 4 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 3 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 11 गेंद में 9 रन
मोहम्मद नबी- 2 गेंद में 7 रनगेंदबाज
दीपक चाहर- 2 ओवर में 15 रन3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 9 रन, 4 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- तीसरा विकेट (करीम जनत 4 गेंद में 2 रन बनाकर आउट)
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- चौथा विकेट (नजीबुल्लाह जदरान बिना रन बनाए आउट)बल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 7 गेंद में 7 रन
नजीबुल्लाह जदरान- 2 गेंद में 0 रन बनाकर आउटगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर में 3 रन, 4 विकेटभुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओवर तीसरा विकेट चटकाया. अफगानिस्तान की बहुत खराब शुरुआत
2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 7 रन, 2 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
इब्राहिम जदरान- 3 गेंद में 6 रन
करीम जनत- 1 गेंद में 1 रनगेंदबाज
दीपक चाहर- 1 ओवर में 6 रन1 ओवर के बाद अफगानिस्तान का कुल स्कोर 1 रन, 2 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- पहला विकेट (हजरतुल्लाह जजई बिना रन बनाए आउट)
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- दूसरा विकेट (रहमानुल्ला गुरबाज बिना रन बनाए आउट)बल्लेबाज
रहमानुल्ला गुरबाज- 1 गेंद में 0 रन बनाकर आउट
इब्राहिम जदरान- 1 गेंद में 1 रनगेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार- 1 ओवर में 1 रन, 2 विकेटसभी टी20 में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर
122(61)* भारत बनाम अफगानिस्तान, 8 सितंबर, 2022
113(50) आरसीबी बनाम पीबीकेएस बेंगलुरु 2016
109(55) आरसीबी बनाम जीएल बेंगलुरु 2016
108(58)* आरसीबी बनाम आरपीएस बेंगलुरु 2016
100(63)* आरसीबी बनाम जीएल राजकोट 2016
100(58) आरसीबी बनाम केकेआर कोलकाता 2019भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत T20I स्कोर
122* विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, 8 सितंबर
118 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंकाई इंदौर 2017
117 एसके यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2022
111* रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज लखनऊ 2018
110* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2016सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक
100 सचिन तेंदुलकर (782 पारी)
71 विराट कोहली (522 पारी)
71 रिकी पोंटिंग (668 पारी)
63 कुमार संगकारा (666 पारी)
62 जैक्स कैलिस (617 पारी)20 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 212 रन, 2 विकेट
पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 61 गेंद में 122 रन
ऋषभ पंत- 16 गेंद में 20 रनगेंदबाज
फजल हक फारूकी- 4 ओवर में 51 रन19 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 194 रन, 2 विकेट
पहली गेंद- 4 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 2 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 56 गेंद में 105 रन
ऋषभ पंत- 15 गेंद में 19 रनगेंदबाज
फरीद अहमद मलिक- 4 ओवर में 57 रन, 2 विकेटविराट कोहली ने 53 गेंदों में लगाया शतक..
18 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 175 रन, 2 विकेट
वाइड गेंद
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 2 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 51 गेंद में 90 रन
ऋषभ पंत- 14 गेंद में 15 रनगेंदबाज
फजल हक फारूकी- 3 ओवर में 33 रन17 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 160 रन, 2 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 4 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 46 गेंद में 77 रन
ऋषभ पंत- 13 गेंद में 14 रनगेंदबाज
फरीद अहमद मलिक- 3 ओवर में 38 रन, 2 विकेट16 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 145 रन, 2 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 2 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 43 गेंद में 68 रन
ऋषभ पंत- 10 गेंद में 8 रनगेंदबाज
राशिद खान- 4 ओवर में 33 रन15 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 134 रन, 2 विकेट
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 40 गेंद में 59 रन
ऋषभ पंत- 7 गेंद में 6 रनगेंदबाज
मुजीब उर रहमान- 4 ओवर में 29 रन14 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 130 रन, 2 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
विराट कोहली- 36 गेंद में 57 रन
ऋषभ पंत- 5 गेंद में 4 रनगेंदबाज
राशिद खान- 3 ओवर में 22 रन13 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 125 रन, 2 विकेट
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- पहला विकेट (केएल राहुल 40 गेंद में 62 रन बनाकर आउट)
पांचवीं गेंद- 6 रन
छठी गेंद- दूसरा विकेट ( सूर्यकुमार यादव 2 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट)बल्लेबाज
विराट कोहली- 35 गेंद में 56 रन
सूर्यकुमार यादव- 2 गेंद में 6 रनगेंदबाज
फरीद अहमद मलिक- 2 ओवर में 23 रन, 2 विकेटभारत का दूसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव 2 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. फरीद अहमद मलिक ने भारत को दूसरा झटका दिया.
भारत का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल 40 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हो गए. फरीद अहमद मलिक ने भारत को पहला झटका दिया.
12 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 111 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 2 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 38 गेंद में 55 रन
विराट कोहली- 34 गेंद में 55 रनगेंदबाज
मोहम्मद नबी- 3 ओवर में 34 रन11 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 95 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 34 गेंद में 44 रन
विराट कोहली- 32 गेंद में 50 रनगेंदबाज
अजमतुल्लाह ओमरजई- 1 ओवर में 8 रन10 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 87 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 32 गेंद में 42 रन
विराट कोहली- 28 गेंद में 44 रनगेंदबाज
मोहम्मद नबी- 2 ओवर में 18 रन9 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 80 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 28 गेंद में 37 रन
विराट कोहली- 26 गेंद में 42 रनगेंदबाज
राशिद खान- 1 ओवर में 17 रन8 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 72 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 1 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 26 गेंद में 35 रन
विराट कोहली- 21 गेंद में 36 रनगेंदबाज
मोहम्मद नबी- 1 ओवर में 11 रन7 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 61 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 24 गेंद में 33 रन
विराट कोहली- 18 गेंद में 27 रनगेंदबाज
राशिद खान- 1 ओवर में 9 रन6 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 52 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 6 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 20 गेंद में 26 रन
विराट कोहली- 16 गेंद में 25 रनगेंदबाज
मुजीब उर रहमान- 3 ओवर में 25 रन5 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 37 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 0 रन
तीसरी गेंद- 4 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 20 गेंद में 26 रन
विराट कोहली- 10 गेंद में 10 रनगेंदबाज
फरीद अहमद मलिक- 1 ओवर में 9 रन4 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 28 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 1 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 0 रन
छठी गेंद- 4 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 15 गेंद में 18 रन
विराट कोहली- 9 गेंद में 9 रनगेंदबाज
मुजीब उर रहमान- 2 ओवर में 10 रन3 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 21 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 4 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
चौथी गेंद- 4 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 2 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 11 गेंद में 13 रन
विराट कोहली- 7 गेंद में 7 रनगेंदबाज
फजल हक फारूकी- 2 ओवर में 18 रन2 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 9 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 0 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 0 रन
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 1 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 7 गेंद में 6 रन
विराट कोहली- 5 गेंद में 2 रनगेंदबाज
मुजीब उर रहमान- 1 ओवर में 3 रन1 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 6 रन, बिना कोई विकेट गंवाए
पहली गेंद- 2 रन
दूसरी गेंद- 1 रन
तीसरी गेंद- 1 रन
वाइड गेंद0
चौथी गेंद- 0 रन
पांचवीं गेंद- 1 रन
छठी गेंद- 0 रनबल्लेबाज
केएल राहुल- 4 गेंद में 4 रन
विराट कोहली- 2 गेंद में 1 रनगेंदबाज
फजल हक फारूकी- 1 ओवर में 6 रनभारत की प्लेइंग 11 (Playing XI)
केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंहKL Rahul(c), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant(w), Deepak Hooda, Dinesh Karthik, Axar Patel, Ravichandran Ashwin, Deepak Chahar, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 (Playing XI)
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी.Hazratullah Zazai, Rahmanullah Gurbaz(w), Ibrahim Zadran, Najibullah Zadran, Mohammad Nabi(c), Karim Janat, Rashid Khan, Azmatullah Omarzai, Mujeeb Ur Rahman, Fareed Ahmad Malik, Fazalhaq Farooqi
राहुल ने बताया कि 'युज़ी (चहल), रोहित और हार्दिक आज के मैच में बाहर हैं. दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट में आने के बाद भी हमारे दिमाग में टी20 वर्ल्ड कप था. विश्व कप से पहले इस तरह का टूर्नामेंट खेलना हमारे लिए अच्छी सीख है. हमने हार से कुछ चीजें सीखी हैं.'
अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर कहा कि 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमने तुरंत खेल छोड़ दिया और कल रात होटल गए. नींद की कुछ गोलियां लीं, वह एक कठिन रात थी. हमने टूर्नामेंट में अच्छा खेला है, हम आखिरी दो मैच जीत सकते थे. हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेलने की पूरी कोशिश करेंगे.'
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
पिच रिपोर्ट
यह एक नई पिच है और टूर्नामेंट में पहले इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है. घास की बेहतर और समान स्थिति देखी जा सकती है. इस विकेट पर 180 का न्यूनतम स्कोर होना चाहिए, संजय मांजरेकर का मानना है.भारत ने पहले टी20 में तीन बार अफगानिस्तान से मैच खेला है, जिसमें भारत ने तीनों मुकाबले जीते हैं. पिछली बार जब भारत एक टी 20 खेल में अफगानिस्तान से मिला था, तो वे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार के बाद पिछले साल के विश्व कप से बाहर हो गए थे.
2021 विश्व कप के बाद से, रोहित शर्मा का T20I में सबसे अधिक पावरप्ले स्ट्राइक रेट है- 152.28, 140.68 के साथ निकोलस पूरन दूसरे स्थान पर हैं.
राशिद खान ने टी20 में केएल राहुल को 43 गेंद फेंकी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 33 रन दिए और भारतीय सलामी बल्लेबाज को तीन बार आउट किया. हार्दिक के खिलाफ राशिद ने 37 गेंदों में केवल 27 रन दिए हैं और उन्हें दो बार आउट किया है.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 (Probable XI)
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजल हक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, रहमानुल्ला गुरबाज और राशिद खान.Mohammad Nabi (C), Najibullah Zadran, Zmatullah Omarzai, Fareed Ahmed, FazalHaq Farooqi, Hazratullah Zazai, Ibrahim Zadran, Karim Janat, Mujeeb Ur Rahman, Rahmanullah Gurbaz, ARashid Khan
भारत की संभावित प्लेइंग 11 (Probable XI)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा/अक्षर पटेल, दीपक चाहर/आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहलRohit Sharma (C), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Dinesh Karthik, Hardik Pandya, Deepak Hooda/Axar Patel, Deepak Chahar/Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, Yuzvendra Chahal
टीम चयन पर उठ रहे सवाल
पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार हार के लिए खराब टीम चयन को भी दोषी ठहराया जा रहा है. कार्तिक को बाहर रखने, पंत और दीपक हुड्डा को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं.एशिया कप सुपर 4 में भारतीय टीम गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ शाम 7:30 बजे से टी20 मुकाबला खेलेगी. इस मैच में भारतीय टीम टी20 विश्वकप से पहले अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेगी.