India vs Australia Live: रोहित शर्मा 120 रन पर आउट, भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई लीड
India vs Australia Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है. आज टेस्ट मैच का दूसरा दिन चल रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रन ही बना पाई. रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए.
India vs Australia Live Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है. आज टेस्ट मैच का दूसरा दिन चल रहा है. शुरुआती ओवर्स में टॉड मर्फी ने अश्विन और चेतेश्वर पुजारा को आउट कर दिया. वहीं, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रन ही बना पाई. रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए.
नवीनतम अद्यतन
India vs Australia Live Updates: 85 ओवर के बाद भारत का स्कोरः (247-7)
रवींद्र जडेजाः 42
अक्षर पटेलः 1India vs Australia Live: भारत का सांतवा विकेट गिरा. सात रन बनाकर टॉड मर्फी की गेंद पर श्रीकर भरत हुए LBW आउट
India vs Australia Live Updates: 82 ओवर के बाद भारत का स्कोरः (236/6)
ऑस्ट्रेलिया पर भारत की लीडः 49 रन
रविंद्र जडेजाः 34
श्रीकर भरतः 06India vs Australia Live Updates: भारत का छठा विकेट गिरा, पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को 120 रन पर किया आउट
India vs Australia Live Updates: टी ब्रेक तक भारत की लीडः 49 रन
80 ओवर के बाद भारत का स्कोर (226/5)
रोहित शर्माः 118
रविंद्र जडेजाः 34India vs Australia Live Updates: भारत का स्कोर 200 रन के पार
71 ओवर के बाद भारत का स्कोर (201/5)
ऑस्ट्रेलिया पर लीडः 24 रनरोहित शर्माः 105
रविंद्र जडेजाः 22India vs Australia Live Updates: 63 ओवर के बाद भारत का स्कोर (178/5)
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 1 रन की लीड
रोहित शर्माः 101
रविंद्र जडेजाः 3India vs Australia Live Updates: रोहित शर्मा ने जड़ा शतक
India vs Australia Live Updates: सूर्यकुमार यादव 8 रन पर आउट, नाथन लियोन ने लिया विकेट
India vs Australia Live Updates: विराट कोहली 12 रन पर आउट, सूर्यकुमार यादव आए मैदान पर
India vs Australia Live Updates: भारत का चौथा विकेट गिरा, मर्फी ने विराट कोहली को किया आउट
स्पिनर टॉड मर्फी ने लिए तीनों विकेट
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीनों विकेट टॉड मर्फी ने लिए. उन्होंने केएन राहुल (20 रन), अश्विन (23 रन) और चेतेश्वर पुजारा (7 रन) को पवेलियन की राह दिखाई.
लंच ब्रेक तक भारत का स्कोरः 151/3
रोहित शर्माः 85 रन
विराट कोहलीः 12 रन