Ind vs AUS: टीम इंडिया का विश्व चैंपियन बनने का सपना फिर टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया
India Vs Australia : मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ अभूतपूर्व छठा एकदिवसीय विश्व कप जीता और साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल और मेजबान टीम का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया.
Ind Vs Australia :मिशेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद ट्रेविस हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत को छह विकेट से हराकर लगातार नौवीं जीत के साथ अभूतपूर्व छठा एकदिवसीय विश्व कप जीता और साथ ही करोड़ों भारतीयों का दिल और मेजबान टीम का विश्व चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया.
लगातार 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में तीसरा विश्व कप जीतने की उम्मीद थी. टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन ने एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का दूसरी बार हिस्सा बनने का सपना देखा था जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहली बार एकदिवसीय विश्व चैंपियन बनने का सपना संजोए थे लेकिन पैट कमिंस की टीम ने इन सपनों को साकार नहीं होने दिया. ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया कि क्यों वह विश्व क्रिकेट की शीर्ष टीम है.
भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने हेड की 120 गेंद में चार छक्कों और 15 चौकों से 137 रन की पारी के अलावा मार्नस लाबुशेन (110 गेंद में नाबाद 58 रन, चार चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 192 रन की साझेदारी से 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. भारत इस तरह जोहानिसबर्ग में 2003 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने में विफल रहा. टीम को इसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था जबकि 2015 विश्व कप सेमीफाइनल में भी इसी टीम ने उसे शिकस्त दी थी.
भारत इससे पहले लोकेश राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और विराट कोहली (63 गेंद में 54 रन, चार चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच चौथे विकेट की 67 रन की साझेदारी के बावजूद 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गया था.
नवीनतम अद्यतन
ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर छठीं बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है. टीम इंडिया की उम्मीद को बहुत बड़ा झटका लगा है.
25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 139 पर पहुंच गया है. टीम इंडिया इस वक्त बड़ी मुसीबत में आ गया है.
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 80-3 है. इस वक्त दोनों टीमों का मुकाबला बराबरी का चल रहा है. कमाल की गेंदबाजी.
7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47 रन है और उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए हैं. शमी को एक तो बुमराह को तीन सफलता मिली है.
Ind vs AUS Live Score: शमी के बाद बुमराह ने दिया ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, मार्श आउट...कमाल की गेंदबाजी कर रहे भारतीय.
Ind Vs Australia Live Score Updates: 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 240/10
Ind Vs Australia Live Score Updates: 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 232/9
कुलदीप यादवः 8
मोहम्मद सिराजः 3Ind Vs Australia Live Score Updates: 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 227/9
कुलदीप यादवः 6
मोहम्मद सिराजः 1Ind Vs Australia Live Score Updates: 18 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव
Ind Vs Australia Live Score Updates: 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 223/8
सूर्यकुमार यादवः 16
कुलदीप यादवः 6Ind Vs Australia Live Score Updates: 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 221/8
सूर्यकुमार यादवः 15
कुलदीप यादवः 5Ind Vs Australia Live Score Updates: 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 215/8
सूर्यकुमार यादवः 14
कुलदीप यादवः 1Ind Vs Australia Live Score Updates: मोहम्मद शमी के बाद जसप्रीत बुमराह भी आउट
Ind Vs Australia Live Score Updates: 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 213/7
सूर्यकुमार यादवः 13
जसप्रीत बुमराहः 1Ind Vs Australia Live Score Updates: 6 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद शमी
Ind Vs Australia Live Score Updates: 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 211/6
सूर्यकुमार यादवः 12
मोहम्मद शमीः 6Ind Vs Australia Live Score Updates: 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 207/6
सूर्यकुमार यादवः 10
मोहम्मद शमीः 4Ind Vs Australia Live Score Updates: 66 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल
Ind Vs Australia Live Score Updates: 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 200/5
केएल राहुलः 66
सूर्यकुमार यादवः 9Ind Vs Australia Live Score Updates: भारत के 200 रन पूरे
Ind Vs Australia Live Score Updates: 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 197/5
केएल राहुलः 64
सूर्यकुमार यादवः 8Ind Vs Australia Live Score Updates: 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 192/5
केएल राहुलः 61
सूर्यकुमार यादवः 6Ind Vs Australia Live Score Updates: 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 182/5
केएल राहुलः 58
सूर्यकुमार यादवः 1Ind Vs Australia Live Score Updates: 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 179/5
केएल राहुलः 56
सूर्यकुमार यादवः 0Ind Vs Australia Live Score Updates: 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 178/5
केएल राहुलः 55
सूर्यकुमार यादवः 0Ind Vs Australia Live Score Updates: 9 रन बनाकर आउट हुए रविंद्र जडेजा
Ind Vs Australia Live Score Updates: 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 173/4
केएल राहुलः 50
रविंद्र जडेजाः 9Ind Vs Australia Live Score Updates: केएल राहुल का अर्धशतक पूरा, इस विश्व कप में दूसरी हाफ सेंचुरी
Ind Vs Australia Live Score Updates: 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 169/4
केएल राहुलः 48
रविंद्र जडेजाः 7Ind Vs Australia Live Score Updates: 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 165/4
केएल राहुलः 47
रविंद्र जडेजाः 6Ind Vs Australia Live Score Updates: 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 162/4
केएल राहुलः 45
रविंद्र जडेजाः 5Ind Vs Australia Live Score Updates: 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 158/4
केएल राहुलः 43
रविंद्र जडेजाः 3Ind Vs Australia Live Score Updates: 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 152/4
केएल राहुलः 39
रविंद्र जडेजाः 1Ind Vs Australia Live Score Updates: 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 149/4
केएल राहुलः 37
रविंद्र जडेजाः 0Ind Vs Australia Live Score Updates: 54 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली, पैट कमिंस ने किया आउट
Ind Vs Australia Live Score Updates: 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 146/3
विराट कोहलीः 53
केएल राहुलः 36Ind Vs Australia Live Score Updates: 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 142/3
विराट कोहलीः 51
केएल राहुलः 34Ind Vs Australia Live Score Updates: 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 135/3
विराट कोहलीः 50
केएल राहुलः 28Ind Vs Australia Live Score Updates: विराट कोहली ने पूरी की हाफ सेंचुरी, 2019 विश्व कप के बाद इस वर्ल्ड कप में भी लगातार 5वें मैच में 50 से ज्यादा रन बनाए
Ind Vs Australia Live Score Updates: 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 131/3
विराट कोहलीः 49
केएल राहुलः 25Ind Vs Australia Live Score Updates: 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 128/3
विराट कोहलीः 47
केएल राहुलः 24Ind Vs Australia Live Score Updates: 24 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 125/3
विराट कोहलीः 45
केएल राहुलः 23Ind Vs Australia Live Score Updates: 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 121/3
विराट कोहलीः 42
केएल राहुलः 22Ind Vs Australia Live Score Updates: 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 119/3
विराट कोहलीः 41
केएल राहुलः 21Ind Vs Australia Live Score Updates: 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 115/3
विराट कोहलीः 39
केएल राहुलः 19Ind Vs Australia Live Score Updates: 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 113/3
विराट कोहलीः 38
केएल राहुलः 18Ind Vs Australia Live Score Updates: 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 107/3
विराट कोहलीः 35
केएल राहुलः 15Ind Vs Australia Live Score Updates: 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 104/3
विराट कोहलीः 35
केएल राहुलः 12Ind Vs Australia Live Score Updates: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 101/3
विराट कोहलीः 34
केएल राहुलः 10Ind Vs Australia Live Score Updates: 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 97/3
विराट कोहलीः 32
केएल राहुलः 8Ind Vs Australia Live Score Updates: 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 94/3
विराट कोहलीः 30
केएल राहुलः 7Ind Vs Australia Live Score Updates: 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 89/3
विराट कोहलीः 27
केएल राहुलः 5Ind Vs Australia Live Score Updates: 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 87/3
विराट कोहलीः 26
केएल राहुलः 4Ind Vs Australia Live Score Updates: 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 82/3
विराट कोहलीः 24
केएल राहुलः 1Ind Vs Australia Live Score Updates: विराट कोहली का साथ देने मैदान में आए केएल राहुल
Ind Vs Australia Live Score Updates: पैट कमिंस ने श्रेयस अय्यर को किया आउट, 4 रन पर कॉट बिहाइंड हुए
Ind Vs Australia Live Score Updates: 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 80/2
विराट कोहलीः 23
श्रेयस अय्यरः 4Ind Vs Australia Live Score Updates: ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा को किया आउट, 46 रन पर हुए कैच आउट
Ind Vs Australia Live Score Updates: 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 66/1
रोहित शर्माः 37
विराट कोहलीः 23Ind Vs Australia Live Score Updates: 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 61/1
रोहित शर्माः 35
विराट कोहलीः 21Ind Vs Australia Live Score Updates: 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 54/1
रोहित शर्माः 33
विराट कोहलीः 16Ind Vs Australia Live Score Updates: 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 40/1
रोहित शर्माः 32
विराट कोहलीः 3Ind Vs Australia Live Score Updates: 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 37/1
रोहित शर्माः 31
विराट कोहलीः 1Ind Vs Australia Live Score Updates: अब रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं मैदान पर
Ind Vs Australia Live Score Updates: मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल को किया आउट, 4 रन बनाकर एडम जांपा को दे बैठे कैच
Ind Vs Australia Live Score Updates: 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 30/0
रोहित शर्माः 25
शुभमन गिलः 4Ind Vs Australia Live Score Updates: 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 18/0
रोहित शर्माः 14
शुभमन गिलः 3Ind Vs Australia Live Score Updates: 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 13/0
रोहित शर्माः 13
शुभमन गिलः 0Ind Vs Australia Live Score Updates: 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 3/0
रोहित शर्माः 3
शुभमन गिलः 0Ind vs AUS Live Score: रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की पारी की शुरुआत
Ind Vs Australia Live Score Updates: दोनों ही टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंचीं.
Ind Vs Australia Live Score Updates: दोनों ही टीमें प्लेइंग 11 में बिना किसी बदलाव के उतरी हैं.
Ind Vs Australia Live Score Updates: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि शाम को ओस आएगी जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलेगी.
Ind Vs Australia Live Score Updates: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है.
Ind Vs Australia Live Score Updates: भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Ind Vs Australia Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जांपा, जोश हेजलवुड
Ind Vs Australia Live Score Updates: ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम
क्रिकेट विश्व कप फाइनल 2023: दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं. बस आधे घंटे में टॉस होगा.
नीले रंग के सैलाब से पट गया मोटेरा
मैच के दिन सुबह से ही मोटेरा की तरफ जाने वाली हर सड़क नीले रंग के सैलाब से पट गई थी. सुबह से ही ऐसा लग रहा था जैसे मानो पूरा शहर एक ही दिशा में आगे बढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की तरफ बढ़ रहे प्रशंसकों ने भारतीय टीम की नीली जर्सी पहन रखी थी और उनके हाथों में भारतीय ध्वज था.फाइनल मैच से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट, टीम इंडिया को शुभकामनाएं! 140 करोड़ भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं. आप चमकें, अच्छा खेलें और खेल भावना को बनाए रखें.
फाइनल मैच शुरू होने में बस दो घंटे बाकी हैं. मुकाबला दो बजे से शुरू होगा. टॉस 1.30 बजे होना है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए होटल से नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए निकल चुकी है.
सभी विश्व कप के मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेट रिकॉर्ड की बात करें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया आगे है. दोनों के बीच कुल 13 मैच हुए हैं. भारत ने 5 तो ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं.
वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के ओवरऑल हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों ने कुल 150 मैच खेले हैं. भारत ने 57 तो ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते हैं. 10 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला है.
वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों का प्रवेश शुरू किया गया है. भारत चौथी बार विश्व कप का फाइनल मैच खेल रहा है.
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा को क्रिकेट की कोचिंग देने वाले दिनेश लाड ने भारतीय कप्तान की तारीफ की है. दिनेश लाड ने कहा कि रोहित शर्मा सेल्फलेस क्रिकेट खेल रहे हैं. वह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को खेलने का ज्यादा मौका दे रहे हैं.
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और जैकी श्राफ भी वर्ल्ड कप फाइनल देखने अहमदाबाद के स्टेडियम में पहुंचेंगे.
भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कभी भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है. इस मैदान पर कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के 3 मैच खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है. भारत विश्व कप में इस मैदान में 1987 में जिम्बाब्वे, 2011 में ऑस्ट्रेलिया और 2023 के मौजूदा विश्वकप में पाकिस्तान को धूल चटा चुका है.
भारतीय प्रशंसकों की नजर मोहम्मद शमी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर रहेगी.
ऑस्ट्रेलिया टीम को स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविट वॉर्नर से काफी उम्मीद हैं. अगर ग्लेन मैक्सवेल लंबी पारी खेल गए तो मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की स्थिति काफी मजबूत हो सकती है.
विराट मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक 10 मैच खेलकर 101.57 की औसत से सबसे ज्यादा 711 रन बना चुके हैं. वहीं रोहित ने 10 मैचों में 55 के औसत से 550 रन बनाए हैं. इन दो बल्लेबाजों से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब एक लाख 30 हजार दर्शक टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे.
ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया सिर्फ 5 मैच जीत पाई है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन,
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने कहा, "भगवान भारतीय क्रिकेट टीम को जिताएं और उन्हें खुशी से घर वापस लाएं...".
मध्य प्रदेश: विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की गई. देश भर के कई मंदिरों में ऐसे ही टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने के लिए प्रार्थना की जा रही है.
फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि वह राहुल द्रविड के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं. द्रविड के हेड कोच कांट्रैक्ट का आखिरी दिन रविवार को ही है.
सचिन तेंदुलकर ने मैच से पहले कहा है, उम्मीद है कि हम ट्रॉफी उठाएंगे. हर कोई इस दिन का इंतजार कर रहा है.टीम को मेरी शुभकामनाएं.