IND VS SA 2nd ODI Highlights: ईशान किशन और अय्यर का धमाका, रांची में भारत 7 विकेट से जीता मैच

India vs South Africa, 2nd ODI Live Score Updates: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाये थे. भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 जबकि इशान किशन ने 93 रन की पारी खेली.

IND VS SA, 2nd ODI Live Score Updates: भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाये थे. भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 जबकि इशान किशन ने 93 रन की पारी खेली.

नवीनतम अद्यतन

  • भारत ने रांची में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी. पहले ईशान किशन ने 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और फिर श्रेयस अय्यर ने करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए मैच फिनिश किया. अंत में अय्यर 113 और संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम इंडिया ने 46 वें ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. अब वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. 

  • जीत से भारत केवल 2 रन दूर..

  • LIVE India vs South Africa:

    31 गेंद पर भारत को 7 रन की जरूरत....

    श्रेयस अय्यर- 109 रन 

    संजू सैमसन- 24 रन

  • LIVE India vs South Africa:

    10 गेंद पर भारत को 36 रन की जरूरत....

    श्रेयस अय्यर- 107 रन 

    संजू सैमसन- 23 रन

  • भारत जीत से केवल 16 रन दूर, रांची वनडे में अय्यर ने जड़ा शतक

  • श्रेयस अय्यर ने जड़ा वनडे करियर का दूसरा शतक..

  • जीत से महज 29 रन दूर भारत

  • शतक के करीब श्रेयस अय्यर...

    42 ओवर बाद भारत का स्कोर- 249/3

    श्रेयस अय्यर- 98 रन 

    संजू सैमसन- 12 रन

     

  • LIVE India vs South Africa: 54 गेंद पर भारत को 37 रन की जरूरत....

    41 ओवर बाद भारत का स्कोर- 242/3

    श्रेयस अय्यर- 93 रन 

    संजू सैमसन- 11 रन

  • 40 ओवर बाद भारत का स्कोर- 236/3

    भारत को 43 रन की दरकार...

  • LIVE India vs South Africa: 66 गेंद पर भारत को 48 रन की जरूरत....

    39 ओवर बाद भारत का स्कोर- 231/3

    श्रेयस अय्यर- 86 रन 

    संजू सैमसन- 07 रन

     

  • LIVE India vs South Africa:

    72 गेंद पर भारत को 54 रन की जरूरत....

    38 ओवर बाद भारत का स्कोर- 225/3

    श्रेयस अय्यर- 81 रन 

    संजू सैमसन- 06 रन

  • भारत को 76 गेंद पर 58 रनों की जरूरत.. विकेट की तलाश में दक्षिण अफ्रीका

  • LIVE India vs South Africa:

    37 ओवर बाद भारत का स्कोर- 220/3

    श्रेयस अय्यर- 78 रन 

    संजू सैमसन- 04 रन

  • भारत को 82 गेंद पर 63 रनों की जरूरत, श्रेयस अय्यर लगातार रन बटोर रहे हैं..

  • 36 ओवर बाद भारत का स्कोर- 211/3

    श्रेयस अय्यर - 71 रन 

    संजू सैमसन- 2 रन

  • LIVE India vs South Africa:

    35 ओवर बाद भारत का स्कोर- 210/3

    श्रेयस अय्यर - 71 रन 

    संजू सैमसन- 1 रन

  • फॉर्टेन की गेंद पर कैच आउट हुए ईशान किशन, शतक से 7 रन दूर गए किशन....

    भारत को लगा तीसरा झटका..

  • भारत को 95 गेंद पर 71 रन की दरकार, अय्यर और ईशान किशन की ताबड़तोड़ बैटिंग जारी

    34.2 ओवर बाद भारत का स्कोर- 209/2

  • ईशान किशन 93 रन पर पहुंचे, वनडे करियर के पहले शतक से 7 रन दूर.. रांची वनडे जीतने के लिए भारत को 72 रन की जरूरत

  • LIVE India vs South Africa:

    33 ओवर बाद भारत का स्कोर- 199/2

    श्रेयस अय्यर - 68 रन 

    ईशान किशन - 86 रन

  • भारत को 108 गेंद पर 81 रनों की दरकार..

  • LIVE India vs South Africa:

    32 ओवर बाद भारत का स्कोर- 198/2

    श्रेयस अय्यर - 67 रन 

    ईशान किशन - 86 रन

  • टीम इंडिया ने दबाव से उबरते हुए जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर शतकीय साझेदारी कर चुके हैं. अपने घरेलू मैदान पर किशन खूब चौके छक्के जड़ रहे हैं और धीरे धीरे शतक के करीब बढ़ रहे हैं. 

    भारत का स्कोर- 198/2, 32वां ओवर प्रगति पर...

     

  • LIVE India vs South Africa:

    31 ओवर बाद भारत का स्कोर- 182/2

    श्रेयस अय्यर - 67 रन 

    ईशान किशन - 70 रन

  • LIVE India vs South Africa:

    30 ओवर बाद भारत का स्कोर- 177/2

    श्रेयस अय्यर - 63 रन 

    ईशान किशन - 69 रन

  • LIVE India vs South Africa: 29 ओवर बाद भारत का स्कोर- 167/2

    श्रेयस अय्यर - 54 रन 

    ईशान किशन - 68 रन

  • LIVE India vs South Africa: 28 ओवर बाद भारत का स्कोर- 156/2

    श्रेयस अय्यर - 52 रन 

    ईशान किशन - 59 रन

  • LIVE India vs South Africa: 27 ओवर बाद भारत का स्कोर- 154/2

    श्रेयस अय्यर - 52 रन 

    ईशान किशन - 58 रन

  • LIVE India vs South Africa: 26.2 ओवर बाद भारत का स्कोर- 146/2

    श्रेयस अय्यर - 51 रन 

    ईशान किशन - 51 रन

  • LIVE India vs South Africa: 25 ओवर बाद भारत का स्कोर- 138/2

    श्रेयस अय्यर - 45 रन 

    ईशान किशन - 49 रन

  • LIVE India vs South Africa: 24 ओवर बाद भारत का स्कोर- 133/2

    श्रेयस अय्यर - 42 रन 

    ईशान किशन - 47 रन

     

  • LIVE India vs South Africa: 23 ओवर बाद भारत का स्कोर- 123/2

    श्रेयस अय्यर - 36 रन 

    ईशान किशन - 44 रन

  • LIVE India vs South Africa: 22 ओवर बाद भारत का स्कोर- 117/2

    श्रेयस अय्यर - 31 रन 

    ईशान किशन - 43 रन

     

  • IND VS SA, 2nd ODI Live Score Updates: 

    21 ओवर बाद भारत का स्कोर- 111/2

    श्रेयस अय्यर - 26 रन 

    ईशान किशन - 42 रन

     

     

  • 20 ओवर बाद भारत का स्कोर- 96/2

    श्रेयस अय्यर - 24 रन 

    ईशान किशन - 29 रन

  • 19 ओवर बाद भारत का स्कोर- 94/2

    श्रेयस अय्यर - 23 रन 

    ईशान किशन - 28 रन

  • 18 ओवर बाद भारत का स्कोर- 85/2

    श्रेयस अय्यर - 22 रन 

    ईशान किशन - 20 रन

  • LIVE India vs South Africa: 17 ओवर बाद भारत का स्कोर- 82/2

    श्रेयस अय्यर - 21 रन 

    ईशान किशन - 18 रन

  • LIVE India vs South Africa: भारत के बल्लेबाज करीब साढ़े 5 के रनरेट से बैटिंग कर रहे हैं. टीम इंडिया के सामने 279 रन का टारगेट है. 

    16 ओवर बाद भारत का स्कोर- 79/2

    श्रेयस अय्यर - 20 रन 

    ईशान किशन - 16 रन

  • भारत का स्कोर- 75/2

    श्रेयस अय्यर - 18 रन 

    ईशान किशन - 14 रन

    ओवर समाप्त - 15

  • भारत का स्कोर- 73/2

    श्रेयस अय्यर - 17 रन 

    ईशान किशन - 13 रन

    ओवर समाप्त - 14

  • भारत का स्कोर- 72/2

    श्रेयस अय्यर - 17 रन 

    ईशान किशन - 12 रन

    ओवर समाप्त - 13

  • भारत का स्कोर- 65/2

    श्रेयस अय्यर - 16 रन 

    ईशान किशन - 6 रन

    ओवर समाप्त - 12

  • भारत का स्कोर- 55/2

    श्रेयस अय्यर - 7 रन 

    ईशान किशन - 5 रन

    ओवर समाप्त - 11

  • भारत का स्कोर- 55/2

    श्रेयस अय्यर - 7 रन 

    ईशान किशन - 5 रन

    ओवर समाप्त - 10

  • भारत का स्कोर- 49/2

    श्रेयस अय्यर - 1 रन 

    ईशान किशन - 5 रन

    ओवर समाप्त - 9

  • शुभमन गिल 28 रन बनाकर आउट, रबाडा ने भेजा पवेलियन

  • भारत का स्कोर- 43/1

    इशान किशन - 0 रन

    शुभमन गिल - 28 रन

    ओवर समाप्त - 8

  • भारत का स्कोर- 35/1

    इशान किशन - 0 रन

    शुभमन गिल - 20 रन

    ओवर समाप्त - 7

  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने ईशान किशन आए मैदान पर

  • भारत का स्कोर- 28/1

    शिखर धवन 13 रन बनाकर आउट, वेन पर्नेल ने किया बोल्ड

    शुभमन गिल - 13 रन (नाबाद)

    ओवर समाप्त - 6

  • भारत का स्कोर- 26/0

    शिखर धवन - 12 रन

    शुभमन गिल - 12 रन

    ओवर समाप्त - 5

  • भारत का स्कोर- 15/0

    शिखर धवन - 2 रन

    शुभमन गिल - 11 रन

    ओवर समाप्त - 4

  • भारत का स्कोर- 11/0

    शिखर धवन - 2 रन

    शुभमन गिल - 7 रन

    ओवर समाप्त - 3

  • भारत का स्कोर- 8/0

    शिखर धवन - 1 रन

    शुभमन गिल - 5 रन

    ओवर समाप्त - 2

  • भारत का स्कोर- 0/0

    शिखर धवन - 0 रन

    शुभमन गिल - 0 रन

    ओवर समाप्त- 1

  • भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल

  • 2019 के बाद शिखर धवन का पावरप्ले में स्ट्राइक रेट कम हुआ है

    वह लेफ्ट आर्म पेसर के सामने जूझ रहे हैं

    आज वेन पर्नेल देंगे कप्तान धवन को चुनौती

  • दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान रीजा हेंड्रिक्स (74 रन) और एडन मार्करम (79 रन) के बीच हुई 129 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी

  • भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

    मोहम्मद सिराज - 10 ओवर, 38 रन, 3 विकेट 
    वॉशिंगटन सुंदर - 9 ओवर, 60 रन, 1 विकेट
    शाहबाज अहमद - 10 ओवर, 54 रन, 1 विकेट
    आवेश खान - 7 ओवर, 35 रन, 0 विकेट 
    कुलदीप यादव - 9 ओवर, 49 रन, 1 विकेट
    शार्दुल ठाकुर - 5 ओवर, 36 रन, 1 विकेट

  • दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का प्रदर्शन

    SA का स्कोर- 278/7

    डिकॉक - 5 रन
    मलान - 25 रन
    रीजा हेंड्रिक्स - 74 रन
    एडन मार्करम - 79 रन
    हेनरिक क्लासेन - 30 रन
    डेविड मिलर - 34 रन (नाबाद)
    वेन पर्नेल - 16 रन
    केशव महाराज - 5 रन 
    ब्योर्न फॉर्टेन - 0 रन (नाबाद)

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 278/7

    डेविड मिलर - 35 रन

    ब्योर्न फॉर्टेन - रन

    ओवर समाप्त- 50

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 275/6

    डेविड मिलर - 34 रन

    केशव महाराज - 4 रन

    ओवर समाप्त- 49

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 263/6

    डेविड मिलर - 24 रन

    केशव महाराज - 2 रन

    ओवर समाप्त- 48

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 257/6

    डेविड मिलर - 23 रन

    केशव महाराज - 1 रन

    ओवर समाप्त- 47

  • वेन पर्नेल 16 रन बनाकर आउट

    शार्दुल ठाकुर की गेंद पर श्रेयस अय्यर को थमाया कैच

    डेविड मिलर के साथ कप्तान केशव महाराज स्ट्राइक पर

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 256/5

    डेविड मिलर- 23 रन

    वेन पर्नेल- 16 रन

    ओवर समाप्त- 46

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 252/5

    डेविड मिलर- 20 रन

    वेन पर्नेल- 15 रन

    ओवर समाप्त- 45

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 245/5

    डेविड मिलर- 18 रन

    वेन पर्नेल- 11 रन

    ओवर समाप्त- 44

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 240/5

    डेविड मिलर- 16 रन

    वेन पर्नेल- 9 रन

    ओवर समाप्त- 43

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 237/5

    डेविड मिलर- 15 रन

    वेन पर्नेल- 7 रन

    ओवर समाप्त- 42

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 230/5

    डेविड मिलर- 10 रन

    वेन पर्नेल- 5 रन

    ओवर समाप्त- 41

  • LIVE India vs South Africa: 

    दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 180/3

    एडेन मार्करम- 69 रन

    हेनरिच क्लासेन- 5 रन

    ओवर समाप्त- 33

  • LIVE India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा झटका, हेंड्रिक्स 74 रन बनाकर आउट, सिराज ने शाहबाज के हाथों कराया कैच आउट

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 169/2

    एडेन मार्करम- 63 रन

    रीजा हेंड्रिक्स- 74 रन

    ओवर समाप्त- 31

  • LIVE India vs South Africa: एडेन मार्करम ने 64 गेंदों में 6 चौके की मदद से शानदार पचासा ठोका है. यह उनके वनडे करियर का पांचवां अर्धशतक है. 

    दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 157/2

    एडेन मार्करम- 54 रन

    रीजा हेंड्रिक्स- 71 रन

    ओवर समाप्त- 30

     

  • दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 151/2

    एडेन मार्करम- 53 रन

    रीजा हेंड्रिक्स- 66 रन

    ओवर समाप्त- 29.3

     

  • LIVE India vs South Africa: भारत को अब हर हाल में 1 विकेट लेना होगा. हेंड्रिक्स और मार्करम के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और कप्तान धवन बहुत जल्दी एक विकेट तलाश रहे हैं. 

    दक्षिण अफ्रीका का स्कोर- 150/2

    ओवर समाप्त- 29 

  • LIVE India vs South Africa: 28 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और साउथ अफ्रीका की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है. साउथ अफ्रीका के लिये रीजा हेंड्रिक्स (61) और एडेन मार्करम (50) ने अर्धशतक पूरे कर लिये हैं और 103 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. भारतीय टीम को यहां पर विकेट की तलाश है.

  • IND VS SA LIVE Score: 21वें ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 100 रन पूरे कर लिये हैं. पारी के पहले 50 रन 73 गेंद में पूरे हुए थे तो वहीं पर दूसरे 50 रन पूरे होने में सिर्फ 53 रन गेंदे लगी.

  • IND VS SA LIVE Score: 20 ओवर का खेल समाप्त हो गया है और साउथ अफ्रीका के लिये मार्करम और रीजा हेंड्रिक्स ने 51 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 91/2 हो गया है.

  • IND VS SA LIVE Score: पारी के पहले 10 ओवर में भले ही साउथ अफ्रीका की टीम के रन बनाने की रफ्तार धीमी हो गई थी, लेकिन रीजा हेंड्रिक्स और मारकर्म ने अगले 8 ओवर्स में रन गति बढ़ा दी है. 18 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 77/2 हो गया है.

  • IND VS SA LIVE Score: भारत के लिये इस मैच में डेब्यू कर रहे शाहबाज अहमद ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाते हुए जानेमन मलान (25) को एलबीडब्ल्यू कर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेटों का खाता खोला. साउथ अफ्रीका की टीम ने 12वें ओवर में अपने 50 रन भी पूरे कर लिये हैं. 12 ओवर के बाद स्कोर 50/2 हो गया है.

  • IND VS SA LIVE Score: जानेमन मलान (21) और रीजा हेंड्रिक्स (5) ने पारी को संभाल कर 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिये हैं.

  • IND VS SA LIVE Score: मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाने का काम किया. सिराज ने पहले ओवर में 5 रन देकर दबाव बनाया तो वहीं पर वाशिंगटन सुंदर ने दूसरे ओवर में सिर्फ 2 रन देकर दबाव को बरकरार रखा. इसका फायदा तीसरे ओवर में मिला और सिराज ने मेडन ओवर फेंकने के साथ ही क्विंटन डिकॉक को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर वापस भेज दिया. डिकॉक 8 गेंद में 5 रन बनाकर वापस लौटे. 4 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 10 रन हो गया है.

  • India vs South Africa LIVE: पिच को पढ़ने में महाराज बिल्कुल सही साबित होते नजर आ रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हालांकि शिखर धवन का मानना है कि दूसरी पारी में यहां ओस आ सकती है जिसको देखते हुए वो पहले गेंदबाजी करना ही चाहते थे. ऐसे में दोनों कप्तान वही करने जा रहे हैं जो वो चाहते थे.

  • India vs South Africa LIVE: स्क्वॉयर सूखा हुआ है और यहां पर मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ रिवर्स स्विंग देखने को मिल सकती है. पिच पर कुछ दरार जरूर है लेकिन स्पिनर को मदद मिलने का चांस कम है, हालांकि गेंद स्किड जरूर हो सकती है. बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिये पिच के धीमा होने के आसार हैं.

  •  LIVE IND VS SA:  मैदान की बात करें तो यहां पर 60 मीटर से ज्यादा की बाउंड्री नहीं है, इतना ही नहीं सामने की बाउंड्रीज भी ज्यादा लंबी नहीं है. पिच पर घास का एक तिनका नहीं है और यह काफी सपाट लग रही है. 

  • IND VS SA, 2nd ODI Live Score Updates: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: जानेमन मालन, क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (सी), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया.

  • IND VS SA, 2nd ODI Live Score Updates: भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान.

  • IND VS SA, 2nd ODI Live Score Updates: वहीं भारतीय टीम को भी इस मैच में 2 बदलाव के साथ उतरना पड़ा है, भारतीय टीम के लिये इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को आराम दिया गया है और उनकी जगह पर शाहबाज अहमद को डेब्यू करने का मौका दिया है तो वहीं पर वाशिंगटन सुंदर की भी वापसी हो रही है.

  • IND VS SA, 2nd ODI Live Score Updates: केशव महाराज ने भले ही दोनों खिलाड़ियों के बीमार होने की बात कही है लेकिन बावुमा और महाराज का प्रदर्शन पिछले मैचों में काफी खराब रहा है.

  • IND VS SA, 2nd ODI Live Score Updates: साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मैच के लिये दो बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को टेंबा बावुमा की जगह शामिल किया है तो वहीं पर तबरेज शम्सी की जगह जॉन फॉर्टिन को मौका दिया गया है.

  • IND VS SA, 2nd ODI Live Score Updates: भारत के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच से पहले कप्तान टेंबा बावुमा और तबरेज शम्सी की तबियत खराब हो गई है जिसके चलते इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान केशव महाराज के पास है. 

  • IND VS SA, 2nd ODI Live Score Updates: रांची के मैदान पर बारिश की संभावना के बीच टॉस बिल्कुल सही समय पर हुआ और साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link