IND vs SL Highlights: कांटे के मैच में श्रीलंका से हारा भारत, 20वें ओवर तक चला मुकाबला; देखें- स्कोरकार्ड

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Wed, 07 Sep 2022-11:31 am,

India vs Sri Lanka Highlights Asia Cup 2022: भारत को श्रीलंका ने बेहद करीबी मुकाबले में मात दे दी है. आखिरी ओवर की 5वीं गेंद तक मैच चला. सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका ने 6 विकेट से मैच जीत लिया. रोहित शर्मा ने 72 रन बनाए. केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने सभी को निराश किया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. अगर इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है, तो फाइनल की रेस से भारतीय टीम लगभग बाहर हो जाएगी. यदि ये कहा जाए कि टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है, तो गलत नहीं होगा. आप इस रिपोर्ट में मैच से जुड़ा हर एक अपडेट और पल-पल का स्कोर देख सकते हैं.

नवीनतम अद्यतन

  • 19.5 ओवर में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    भानुका राजपक्षे- 17 गेंद में 25 रन
    दासुन शनाका- 18 गेंद में 33 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 4 ओवर में 29 रन

  • 19 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 167 रन, 4 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    वाइड गेंद
    वाइड गेंद
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    भानुका राजपक्षे- 14 गेंद में 21 रन
    दासुन शनाका- 16 गेंद में 32 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 4 ओवर में 29 रन

  • 18 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 153 रन, 4 विकेट

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    भानुका राजपक्षे- 12 गेंद में 19 रन
    दासुन शनाका- 12 गेंद में 22 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- 4 ओवर में 35 रन

  • 17 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 141 रन, 4 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    भानुका राजपक्षे- 10 गेंद में 18 रन
    दासुन शनाका- 8 गेंद में 11 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 3 ओवर में 35 रन

  • 16 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 132 रन, 4 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    भानुका राजपक्षे- 8 गेंद में 17 रन
    दासुन शनाका- 4 गेंद में 4 रन

    गेंदबाज
    आर अश्विन- 4 ओवर में 32 रन, 1 विकेट

  • 15 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 120 रन, 4 विकेट

    पहली गेंद- चौथा विकेट (कुसल मेडिंस)
    वाइड गेंद
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    भानुका राजपक्षे- 4 गेंद में 7 रन
    दासुन शनाका- 2 गेंद में 2 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 4 ओवर में 34 रन, 3 विकेट

  • 14 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 110 रन, 3 विकेट

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- तीसरा विकेट (दानुष्का गुणतिलका आउट)
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    कुसल मेडिंस- 36 गेंद में 57 रन
    भानुका राजपक्षे- 1 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    आर अश्विन- 3 ओवर में 20 रन, 1 विकेट

  • 13 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 105 रन, 2 विकेट 

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    कुसल मेडिंस- 34 गेंद में 52 रन
    दानुष्का गुणतिलका- 4 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 3 ओवर में 16 रन

  • 12 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 98 रन, 2 विकेट

    पहली गेंद- पहला विकेट (पथुम निसांका 37 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट)
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- दूसरा विकेट (चरित असलंका 3 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट)
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    कुसल मेडिंस- 31 गेंद में 46 रन
    दानुष्का गुणतिलका- 1 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 3 ओवर में 24 रन, 2 विकेट

  • श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, चरित असलंका 3 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हो गए. युजवेंद्र चहल को सफलता मिली है.

  • श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, पथुम निसांका 37 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए. युजवेंद्र चहल को सफलता मिली है.

  • 11 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 97 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 36 गेंद में 52 रन
    कुसल मेडिंस- 30 गेंद में 45 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- 3 ओवर में 16 रन

  • 10 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 89 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 34 गेंद में 50 रन
    कुसल मेडिंस- 26 गेंद में 39 रन

    गेंदबाज
    आर अश्विन- 2 ओवर में 15 रन

  • पथुम निसांका ने भारत के खिलाफ लगाया धुंआधार अर्थशतक..

  • 9 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 85 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 6 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 31 गेंद में 48 रन
    कुसल मेडिंस- 23 गेंद में 37 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 2 ओवर में 23 रन

  • 8 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 74 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 27 गेंद में 39 रन
    कुसल मेडिंस- 21 गेंद में 35 रन

    गेंदबाज
    आर अश्विन- 1 ओवर में 11 रन

  • 7 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 63 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 24 गेंद में 34 रन
    कुसल मेडिंस- 18 गेंद में 27 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- 2 ओवर में 16 रन

  • 6 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 57 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 6 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 21 गेंद में 33 रन
    कुसल मेडिंस- 15 गेंद में 24 रन

    गेंदबाज
    युजवेंद्र चहल- 1 ओवर में 12 रन

  • 5 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 45 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 4 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 19 गेंद में 28 रन
    कुसल मेडिंस- 11 गेंद में 17 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 2 ओवर में 26 रन

  • 4 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 27 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 17 गेंद में 23 रन
    कुसल मेडिंस- 7 गेंद में 4 रन

    गेंदबाज
    हार्दिक पांड्या- 1 ओवर में 10 रन

  • 3 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 17 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 13 गेंद में 14 रन
    कुसल मेडिंस- 5 गेंद में 3 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर में 9 रन

  • 2 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 9 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 9 गेंद में 8 रन
    कुसल मेडिंस- 3 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    अर्शदीप सिंह- 1 ओवर में 8 रन

  • 1 ओवर के बाद श्रीलंका का कुल स्कोर 1 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    पथुम निसांका- 6 गेंद में 1 रन
    कुसल मेडिंस- 0 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 1 ओवर में 1 रन

  • भारत ने श्रीलंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा है. रोहित शर्मा के 72 रनों के सहारे टीम रो मजबूती मिली. केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने सभी को निराश किया.

  • 20 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 173 रन, 8 विकेट

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 8वां विकेट (भुवनेश्वर कुमार 2 गेंद में 0 रन बनाकर आउट)
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    भुवनेश्वर कुमार- 7 गेंद में 15 रन
    अर्शदीप सिंह- 1 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    चामिका करुणारत्ने- 4 ओवर में 24 रन, 3 विकेट

  • भारत को लगा 8वां झटका, भुवनेश्वर कुमार 2 गेंदों में 0 रन बनाकर आउट हो गए. चामिका करुणारत्ने ने टीम इंडिया को झटका दिया.

  • 19 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 161 रन और 7 विकेट

    पहली गेंद- छठा विकेट (दीपक हुड्डा 4 गेंद में 3 रन बनाकर आउट)
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 7वां विकेट (ऋषभ पंत 13 गेंद में 17 रन बनाकर आउट)
    चौथी गेंद- 2 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    आर अश्विन- 3 गेंद में 4 रन
    भुवनेश्वर कुमार- 1 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    दिलशान मदुशंका- 4 ओवर में 24 रन, 3 विकेट

  • भारत को लगा 7वां झटका, दीपक हुड्डा 4 गेंदों में 3 रन बनाकर और ऋषभ पंत 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. दिलशान मदुशंका ने टीम इंडिया को झटका दिया.

  • 18 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 157 रन और 5 विकेट

    पहली गेंद- 6 रन
    वाइड गेंद
    दूसरी गेंद- 2 रन
    तीसरी गेंद- 5वां विकेट (हार्दिक पांड्या 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट)
    वाइड गेंद
    नो गेंद
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    वाइड गेंद
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    ऋषभ पंत- 12 गेंद में 17 रन
    दीपक हुड्डा- 3 गेंद में 3 रन

    गेंदबाज
    दासुन शनाका- 2 ओवर में 26 रन, 2 विकेट

  • भारत को लगा 5वां झटका, हार्दिक पांड्या 13 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए. दासुन शनाका ने टीम इंडिया को झटका दिया.

  • 17 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 140 रन और 4 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    हार्दिक पांड्या- 10 गेंद में 9 रन
    ऋषभ पंत- 11 गेंद में 15 रन

    गेंदबाज
    वनिन्दु हसरंगा- 4 ओवर में 39 रन

  • 16 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 135 रन और 4 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    वाइड गेंद
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    हार्दिक पांड्या- 7 गेंद में 6 रन
    ऋषभ पंत- 8 गेंद में 13 रन

    गेंदबाज
    महेश तीक्ष्णा- 4 ओवर में 29 रन, 1 विकेट

  • 15 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 127 रन और 4 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- चौथा विकेट (सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट)
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 4 रन

    बल्लेबाज
    हार्दिक पांड्या- 5 गेंद में 4 रन
    ऋषभ पंत- 4 गेंद में 8 रन

    गेंदबाज
    दासुन शनाका- 1 ओवर में 9 रन, 1 विकेट

  • भारत को लगा चौथा झटका, सूर्यकुमार यादव 29 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गए. दासुन शनाका ने टीम इंडिया को झटका दिया.

  • 14 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 118 रन और 3 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 2 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 28 गेंद में 34 रन
    हार्दिक पांड्या- 4 गेंद में 3 रन

    गेंदबाज
    महेश तीक्ष्णा- 3 ओवर में 21 रन, 1 विकेट

  • 13 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 112 रन और 3 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- तीसरा विकेट (रोहित शर्मा 41 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट)
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    सूर्यकुमार यादव- 24 गेंद में 30 रन
    हार्दिक पांड्या- 2 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    चामिका करुणारत्ने- 3 ओवर में 15 रन, 1 विकेट

  • भारत को लगा तीसरा झटका, रोहित शर्मा 41 गेंदों पर 72 रन बनाकर आउट हो गए. चामिका करुणारत्ने ने टीम इंडिया को झटका दिया.

  • 12 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 109 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 6 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 40 गेंद में 72 रन
    सूर्यकुमार यादव- 21 गेंद में 28 रन

    गेंदबाज
    वनिन्दु हसरंगा- 3 ओवर में 34 रन

  • 11 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 91 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 6 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 35 गेंद में 55 रन
    सूर्यकुमार यादव- 20 गेंद में 27 रन

    गेंदबाज
    दिलशान मदुशंका- 3 ओवर में 20 रन, 1 विकेट

  • रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में लगाया पचासा. भारतीय कप्तान टी20 फॉरमेट में सबसे अधिक पचासा लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

  • 10 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 79 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 6 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 33 गेंद में 53 रन
    सूर्यकुमार यादव- 16 गेंद में 17 रन

    गेंदबाज
    असिता फर्नांडो- 2 ओवर में 28 रन

  • 9 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 65 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 4 रन
    छठी गेंद- 2 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 29 गेंद में 41 रन
    सूर्यकुमार यादव- 14 गेंद में 15 रन

    गेंदबाज
    वनिन्दु हसरंगा- 2 ओवर में 16 रन

  • 8 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 54 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 2 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 26 गेंद में 37 रन
    सूर्यकुमार यादव- 11 गेंद में 8 रन

    गेंदबाज
    चामिका करुणारत्ने- 2 ओवर में 12 रन

  • 7 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 49 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 23 गेंद में 33 रन
    सूर्यकुमार यादव- 7 गेंद में 8 रन

    गेंदबाज
    वनिन्दु हसरंगा- 1 ओवर में 5 रन

  • 6 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 44 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 1 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 18 गेंद में 29 रन
    सूर्यकुमार यादव- 7 गेंद में 6 रन

    गेंदबाज
    महेश तीक्ष्णा- 2 ओवर में 15 रन, 1 विकेट

  • 5 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 36 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 6 रन
    तीसरी गेंद- 4 रन
    चौथी गेंद- 2 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 14 गेंद में 23 रन
    सूर्यकुमार यादव- 5 गेंद में 4 रन

    गेंदबाज
    असिता फर्नांडो- 1 ओवर में 14 रन

  • 4 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 22 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 0 रन
    दूसरी गेंद- 4 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 1 रन
    छठी गेंद- 1 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 10 गेंद में 9 रन
    सूर्यकुमार यादव- 3 गेंद में 4 रन

    गेंदबाज
    चामिका करुणारत्ने- 1 ओवर में 7 रन

  • 3 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 15 रन और 2 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 0 रन
    वाइड गेंद
    चौथी गेंद- दूसरा विकेट (विराट कोहली आउट)
    पांचवीं गेंद- 2 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 5 गेंद में 4 रन
    सूर्यकुमार यादव- 2 गेंद में 2 रन

    गेंदबाज
    दिलशान मदुशंका- 2 ओवर में 8 रन, 1 विकेट

  • 2 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 11 रन और 1 विकेट

    पहली गेंद- 1 रन
    दूसरी गेंद- 1 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    चौथी गेंद- 4 रन
    पांचवीं गेंद- (केएल राहुल आउट)
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    रोहित शर्मा- 3 गेंद में 4 रन
    विराट कोहली- 1 गेंद में 0 रन

    गेंदबाज
    महेश तीक्ष्णा- 1 ओवर में 7 रन, 1 विकेट

  • 1 ओवर के बाद भारत का कुल स्कोर 4 रन, बिना कोई विकेट गंवाए

    पहली गेंद- 1 रन
    वाइड गेंद
    दूसरी गेंद- 0 रन
    तीसरी गेंद- 1 रन
    वाइड गेंद
    चौथी गेंद- 0 रन
    पांचवीं गेंद- 0 रन
    छठी गेंद- 0 रन

    बल्लेबाज
    केएल राहुल- 4 गेंद में 1 रन
    रोहित शर्मा- 2 गेंद में 1 रन

    गेंदबाज
    दिलशान मदुशंका- 1 ओवर में 4 रन

  • पिच रिपोर्ट
    रवि शास्त्री ने बताया कि यह वही पिच है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ खेल में किया गया था. यह बहुत अधिक सफेद और बहुत अधिक सूखा हुआ दिखता है. इस पर स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी. अश्विन को टीम में देखकर खुशी हुई, जबकि श्रीलंका के पास कुछ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी पिच होगी.

  • भारत की प्लेइंग 11
    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.

    India (Playing XI): KL Rahul, Rohit Sharma(c), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant(w), Deepak Hooda, Hardik Pandya, Ravichandran Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh.

  • श्रीलंका की प्लेइंग 11

    पथुम निसांका (Pathum Nissanka), कुसल मेडिंस (विकेटकीपर) [Kusal Mendis (wk)], चरित असलंका (Charith Asalanka), दानुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka), भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa), दासुन शनाका (कप्तान) [Dasun Shanaka (c)], वनिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne), महेश तीक्ष्णा (Maheesh Theekshana), असिता फर्नांडो (Asitha Fernando), दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka).

  • टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि 'पिच ज्यादा नहीं बदलती है और केवल बल्लेबाजी करना बेहतर होता है. इससे हमें बाहर आकर खुलकर खेलने का मौका मिलता है. विश्व कप भी इसी तरह खेला जाएगा और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम ज्यादा मैच न गंवाएं. आज रात घास कम है. यह सूखा दिखता है, और श्रीलंकाई टीम के आधार पर हमारे पास एक बदलाव है: रवि बिश्नोई बाहर आर अश्विन टीम में शामिल किए गए हैं.'

  • टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि, 'यहां रिकॉर्ड के कारण हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यहां पिछले तीनों मैचों का पीछा किया गया है. हमारे बल्लेबाजों का दृष्टिकोण उत्कृष्ट रहा है और हम इसे जारी रखने की उम्मीद करते हैं. कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों ने नए खिलाड़ियों के आने और देने के लिए माहौल तैयार किया है.'

  • श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

  • टॉस के लिए दोनों टीम के कप्तान मैदान पर पहुंच गए हैं.

  • एशिया कप के सुपर 4 में भारत अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा. अब से थोड़ी देर बाद टॉस होगा. देखना होगा कि आज के टॉस में रोहित शर्मा की किस्समत चमकती है या फिर वो आज भी टॉस हार जाएंगे.

  • आज के मैच में किन-किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिलेगा और कौन-कौन बाहर हो सकता है. खेल से जुड़े अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने हिसाब से संभावित प्लेइंग 11 का दावा किया जा रहा है.

  • गौतम गंभीर ने कहा- चहल को प्लेइंग 11 से करो बाहर
    गौतम गंभीर ने कहा कि युजवेंद्र चहल की बॉलिंग से टीम इंडिया को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा. उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर करके आवेश खान को जगह देनी चाहिए. चहल को ड्रॉप करके आवेश खान को मौका देना चाहिए. इससे जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें..

  • सचिन ने अर्शदीप को दी शुभकामनाएं

    देश का प्रतिनिधित्व करने वाला हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देता है और हमेशा देश के लिए खेलता है. उन्हें हमारे निरंतर समर्थन की आवश्यकता है और याद रखें, कि खेलों में आप कुछ जीतते हैं और आप कुछ खो देते हैंय आइए क्रिकेट या किसी अन्य खेल को व्यक्तिगत हमलों से मुक्त रखें. अर्शदीप सिंह कड़ी मेहनत करते हैं और मैदान पर प्रदर्शन कर बेहतरीन जवाब देते हैं. मैं आपका बेसब्री से अनुसरण कर रहा हूं, मेरी शुभकामनाएं.

  • भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला शुरू होने से पहले ज़ी हिन्दुस्तान का सटीक विश्लेषण देखें..

  • टी20 मैच में विराट कोहली 3500 रन बनाने से सिर्फ 38 रन दूर हैं. अगर आज के मैच में विराट के बल्ले से 38 रन बन जाते हैं तो वो इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे.

  • श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन

     

  • भारत को श्रीलंका से सावधान रहने की जरूरत
    सुपर फोर के पिछले मैच में जिस तरह से भारतीय टीम को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा और श्रीलंका ने करीबी मैच में अफगानिस्तान को हराया, उसे देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम को श्रीलंका से सावधान रहने की जरूरत है. यदि आज भारत को हार मिलती है तो वो फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगा.

  • टॉस की क्या होगी भूमिका?
    अब तक एशिया कप के मुकाबलों में एक खास बात ये देखी गई है कि टॉस जीतकर लगभग सभी टीमों ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. यानी टॉस जीतने वाले कप्तान की सोच यही सोच रह रही है कि उसे लक्ष्य का पीछा करने में ज्यादा आसानी होगी. ऐसे में आज के मैच में भी टॉस की अहम भूमिका देखी जाएगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर हुए अब तक के 4 मुकाबलों में 3 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है.

  • इसी साल 2022 में श्रीलंका जब भारत आया तो भारत ने उसे अपने घर में शिकस्त दी. ऐसे में वो कौन 5 खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

  • एशिया कम में भारत Vs श्रीलंका
    एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमें अब तक 20 बार आमने सामने हुई हैं और दोनों टीमों ने 10-10 बार एक दूसरे को पटखनी दी है.

  • क्या कहते हैं आंकड़े?
    भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनसे से 17 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 7 मुकाबलों में श्रीलंका को जीत मिली है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. हालांकि डराने वाली बात ये है कि जब पिछले साल भारत की टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था तब श्रीलंका ने भारत को टी20 सीरीज में मात दी थी.

  • कहां खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका मैच?
    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium)

  • जानिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 (Probable XI)

    रोहित शर्मा (कप्तान) [Rohit Sharma (c)], केएल राहुल (KL Rahul), विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)  [Rishabh Pant/Dinesh Kartik (wk)], हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), दीपक हुड्डा (Deepak Hooda), अक्षर पटेल/रविचंद्रन अश्विन (Axar Patel/R Ashwin), रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh).

  • जानिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11 (Probable XI)

    पथुम निसांका (Pathum Nissanka), कुसल मेडिंस (विकेटकीपर) [Kusal Mendis (wk)], चरित असलंका (Charith Asalanka), दानुष्का गुणतिलका (Danushka Gunathilaka), भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa), दासुन शनाका (कप्तान) [Dasun Shanaka (c)], वनिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga), चामिका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne), महेश तीक्ष्णा/प्रवीण जयविक्रमा (Maheesh Theekshana/Praveen Jayawickrama), असिता फर्नांडो (Asitha Fernando), दिलशान मदुशंका (Dilshan Madushanka).

  • कोहली के फॉर्म में वापसी की खुशी
    भारतीय बल्लेबाजी के मध्यक्रम को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विराट कोहली के आउट ऑफ फॉर्म को लेकर भी उनकी खूब आलोचना हो रही थी. मगर एशिया कप में विराट के दमदार वापसी को लेकर खुशी का माहौल है. विराट कोहली के बल्ले से रन आने शुरू हो गए हैं.

  • श्रीलंका टीम
    दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलका, पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा , जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पाथिराना, नुवानिंदु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल

  • भारत टीम
    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन

  • ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक?
    टीम में ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक किसे जगह मिलनी चाहिए, इस पर भी बहस छिड़ी हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में टीम प्रबंधन ने तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया था. ऐसे में आज के मैच में मैनेजमैंट के फैसले पर हर किसी की नजरें टिकी होंगी.

  • क्या आवेश खान की होगी वापसी?
    पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले आवेश खान बीमार थे, माना जा रहा है कि वो तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में वापसी कर सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ आज का मुकाबला बेहद अहम है, ऐसे में टीम इंडिया किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेने के मूड में है.

  • भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ खेला था और यह फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या मंहगे साबित हुए और युजवेंद्र चहल भी टूर्नामेंट में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं.

  • भारतीय टीम जब मंगलवार शाम साढ़े 7 बजे एशिया कप के ‘करो या मरो’ के ‘सुपर फोर’ मुकाबले में श्रीलंका के सामने होगी, तो उसे अपने गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी जबकि उसे ज्यादा प्रयोग से भी बचना होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link