न्यूजीलैंड की टीम में हुई इस दिग्गज की वापसी, टीम इंडिया की बढ़ेगी मुसीबत
विलियमसन ने कहा ,‘‘ वह बेहतरीन गेंदबाज है . पिछले कुछ मैचों में पिचें अच्छी थी और बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा . कई बार पिच से मदद भी नहीं मिलती .
नई दिल्लीः विश्व कप में न्यूजीलैंड की गेंदबाजी अभी तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही है लेकिन लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने बुधवार को उम्मीद जताई कि लॉकी फर्ग्युसन की वापसी से उनके आक्रमण को धार मिलेगी . फर्ग्युसन चोट के कारण पिछले दो मैच नहीं खेल सके . अब न्यूजीलैंड को गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो का मैच खेलना है .
जानिए क्या बोले केन विलियमसन
विलियमसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वह हमारे आक्रमण में संतुलन लाता है . उसने टूर्नामेंट में उपयोगी योगदान दिया है और उसके पास अपार अनुभव है . वह नयी गेंद के गेंदबाजों के लिये काफी मददगार साबित होता है . हम पिच को देखकर टीम संयोजन तय करेंगे .’’ ट्रेंट बोल्ट ने आठ मैचों में दस विकेट लिये हैं लेकिन अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके .
कहा- वह बेहतरीन गेंदबाज
विलियमसन ने कहा ,‘‘ वह बेहतरीन गेंदबाज है . पिछले कुछ मैचों में पिचें अच्छी थी और बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा . कई बार पिच से मदद भी नहीं मिलती . खिलाड़ियों के पास अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने का कल फिर मौका है .’’ उन्होंने रचिन रविंद्र की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ वह अपार प्रतिभाशाली है और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है . बल्ले के अलावा गेंद से भी उन्होंने सराहनीय योगदान दिया है .
ऑस्ट्रेलिया की अफगानिस्तान पर चमत्कारिक जीत के बाद यह तय हो गया कि विश्व कप सेमीफाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा लेकिन भारत के खिलाफ खेलने के लिये अभी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान तीनों दौड़ में हैं . न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आठ आठ अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर ही उनके क्रम में अंतर है .
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.