नई दिल्ली: 2003 विश्वकप फाइनल के बाद अगर सबसे दुखद हार हिंदुस्तान को झेलनी पड़ी है तो वो थी, 2019 के विश्वकप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2003 में जब ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्वकप फाइनल में भारत को हार मिली थी तब पूरा देश रोया था ठीक वैसे ही इस सेमीफाइनल की हार भी भारतीयों को दशकों तक चुभेगी. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन ने विराट कोहली की टीम की हार पर बड़ा खुलासा किया है.


18 रन से हार गया था हिंदुस्तान


2019 में आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम बेहतर लय में थी. इसके बावजूद उसे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 


कोई भी भारतीय ये कड़वा सच स्वीकार नहीं कर पा रहा था कि भारत न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. इस हार से हिंदुस्तान का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था.


बारिश के कारण वह मुकाबला दो दिन तक चला था. पहले दिन बारिश से पूर्व भारत मैच में ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहा था, लेकिन दूसरे दिन वह मुकाबला हार गया था.


यह भी पढ़िए: WTC 2021: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बयान, फाइनल में विराट और विलियमसन के बीच होगी असली जंग


अतिआत्मविश्वास की वजह से मैच हारी थी विराट की टीम


न्यूजीलैंड के शानदार गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन भी मानते हैं कि उस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी था, लेकिन एक गलती ने उसे खिताब जीतने की रेस से बाहर कर दिया. फर्ग्युसन ने कहा कि बहुत ज्यादा आत्मविश्वास ही उस मैच में भारत की हार का कारण बना.



क्रिकेट लाइफ स्टोरीज के एक एपिसोड में गुरुवार को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने कहा, ‘मेरे द्वारा दो दिन में खेले गए वनडे मैचों में से यह सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक था.


फ्लॉप हो गए थे सभी दिग्गज बल्लेबाज


सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था और उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. विराट कोहली, रोहित शर्मा, के एल राहुल ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या समेत सभी दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप हो गए थे. 


महेंद्र सिंह धोनी ने भी बेहद धीमी पारी खेली थी जो बाद में हार कारण बनी. रविन्द्र जडेजा ने उस मैच में सबसे अधिक रन बनाए थे.


यह भी पढ़िए: IPL फेज 2 के शेड्यूल में जुटे सौरव गांगुली और जय शाह, UAE में कर रहे मंथन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.