नई दिल्ली: MI vs LSG Match Report: मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए आईपीएल के 26वें मैच में रोहित शर्मा की टीम को सीजन में लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा. 200 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नाकाम रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुद रोहित शर्मा भी फ्लॉप साबित हुए और महज 6 रन ही बना पाए. किशन 13, ब्रेविस 31, सूर्यकुमार 37 और तिलक वर्मा ने 26 रन बनाए. पोलार्ड ने आखिरी के ओवरो में मैच का पासा पलटने की खूब कोशिश की लेकिन उनकी सभी कोशिशों पर आवेश खान ने पानी फेर दिया. 


लखनऊ ने मुंबई को 200 रनों का दिया था लक्ष्य


कप्तान केएल राहुल (नाबाद 103) की शानदार पारी की वजह से यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने मुंबई इंडियंस (एमआई) को 200 रनों का लक्ष्य दिया.


लखनऊ ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान राहुल और मनीष पांड ने 47 गेंदों में 72 रनों की सबसे ज्यादा साझेदारी की. मुंबई की ओर से जयदेव उनादकट ने दो विकेट झटके. वहीं, फैबियन एलेन और एम अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.


इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने शानदार शुरुआत की, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए. इस दौरान, क्विंटन डी कॉक (24) एलेन के शिकार बने. इसके बाद, कप्तान केएल राहुल और मनीष पांडे ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. कप्तान राहुल ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसे टीम का स्कोर भी एक विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंच गया.


राहुल ने जड़ा तीसरा आईपीएल शतक


इस बीच, 14वें ओवर में एम अश्विन की गेंद पर पांडे छह चौके की मदद से 29 गेंदों में 38 रन बनाकर बोल्ड हो गए, जिससे उनकी और कप्तान राहुल के बीच 47 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई. 14 ओवरों के बाद लखनऊ ने दो विकेट गंवाकर 132 रन बनाए. चौथे नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर तेज गति से रन बटोरे. इस दौरान, दोनों ने चौके और छक्कों की बारिश कर दी.


हालांकि 16.1 ओवर में उनादकट की गेंद पर स्टोइनिस (10) कप्तान रोहित को कैच थमा बैठे, जिससे लखनऊ को 155 रनों पर तीसरा झटका लगा. इस बीच बुमराह ने 18 ओवर में शानदार गेंदबाजी की और महज 9 रन दिए. 19वां ओवर डालने आए मिल्स की गेंदों पर 22 रन बनाए और कप्तान राहुल ने 56 गेंदों में आईपीएल का तीसरा शतक पूरा किया. 


ये भी पढ़ें- रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी, ये टीम जरूर बनाएगी प्लेऑफ में जगह


20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए उनादकट ने दीपक हुड्डा (15) आउट कर सिर्फ 4 रन दिए, जिससे लखनऊ ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए. कप्तान राहुल 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 60 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे. अब मुंबई को सीजन की पहली जीत के लिए 200 रन बनाने होंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.