नई दिल्ली: टी20 विश्वकप में श्रीलंका को पहले क्वालीफायर राउंड खेलना होगा और उसके बाद उसे राउंड ऑफ 12 में जगह मिलेगी. एशिया कप की चैंपियन श्रीलंका के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपने देश के स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा की जमकर तारीफ की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि वे हसरंगा के विश्व क्रिकेट में उदय से काफी प्रभावित है और उन्हें लगता है कि वह लसिथ मलिंगा की तरह आगे बढ़ रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलने वाले हसरंगा ने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी20 विश्वकप में सर्वाधिक 16 विकेट लेकर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. 


एशिया कप में फिर चमके थे हसरंगा


इसके बाद उन्होंने एशिया कप की जीत में बल्ले और गेंद से अहम भूमिका निभाई. इससे वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए. जयवर्धने ने आईसीसी की समीक्षा में कहा,‘‘ जिस तरह से उसका उदय हुआ वह काफी हद तक लसिथ (मलिंगा) जैसा है. वह भी दक्षिण श्रीलंका का है और उसका व्यवहार भी मलिंगा जैसा है.’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘हसरंगा की क्रिकेट में प्रगति भी बहुत हद तक वैसी ही है जैसे कि लसिथ मलिंगा की थी. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जब वे मैदान पर पहुंचते हैं तो मलिंगा की तरह प्रतिस्पर्धी बन जाते हैं. मुझे उनकी यह चीज बहुत अच्छी लगती है.’’ हसरंगा ने एशिया कप में नौ विकेट लिए और 66 रन बनाए तथा उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. 


आईपीएल में दिखाया बल्ले और गेंद से दम


उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल (36 रन और 27 रन देकर तीन विकेट) में भी अहम भूमिका निभाई थी. जयवर्धने ने कहा,‘‘ पिछले 12 महीनों में उसने दिखाया कि वह कितना परिपक्व है केवल गेंदबाज के रूप में ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी. मुश्किल परिस्थितियों में उसने वास्तव में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.’’ 


ये भी पढ़ें- 'युवा टीम इंडिया में भी गजब का उत्साह, हर मैच जीतना चाहते हैं खिलाड़ी'



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.