नई दिल्ली: भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जैसा खेल दिखाया उससे ये तय हो गया कि भविष्य में हॉकी टीम अनेक उपलब्धियां हासिल करेगी. पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा तो वहीं महिला टीम मेडल के बेहद करीब पहुंचकर इतिहास रचने से चूक गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हॉकी का भविष्य बहुत उज्जवल


भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि भारत में हॉकी का भविष्य काफी उज्जवल है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल के अंतराल के बाद टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीता था. भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए यहां आई हुई है. 


विश्व रैंकिंग में भारत का दबदबा


मनप्रीत ने कहा कि में हम लोग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सके थे, लेकिन हालात कुछ वर्षों में बदल गए और उसका नतीजा दिख रहा है.  भारत ने अब विश्व रैंकिंग में अपने स्थान में भी सुधार किया है. 


उन्होंने कहा कि हां, यह सही है कि हमने यहां पहुंचने में काफी समय लिया.  लेकिन अब हमें उस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर और सहायता मिली जो बेस्ट एथलीट्स के लिए जरूरी है.  हमारे देश में हॉकी का भविष्य उज्जवल है. मनप्रीत ने साथ ही कहा कि टीम का ध्यान अब एशिया खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों पर केंद्रित है. 


भारतीय कप्तान ने कहा कि हम टोक्यो में किए गए अपने प्रदर्शन का विशलेषण करेंगे और जहां भी सुधार की जरूरत होगी वहां सुधार कर लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहेंगे.


ओडिशा सरकार ने टीम को किया था स्पॉन्सर


ओडिशा में उनके अनुभव के बारे में पूछे जाने पर मनप्रीत ने कहा कि हम लोगों को पिछली बार भुवनेश्वर में विश्व कप के दौरान ओडिशा से काफी प्यार मिला था.  इससे हम सभी को काफी बूस्ट मिला. उन्होंने उम्मीद जताई कि पटनायक अगले पांच-10 साल तक टीम को स्पॉन्सर करना जारी रखेंगे. 


ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स में जो सचिन-द्रविड़ भी न कर सके वो केएल राहुल ने कर दिखाया, जानिये ये इतिहास


हॉकी को स्कूल सिलेबस में मिले जगह


भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने सझाव देते हुए कहा कि हॉकी सहित सभी खेलों को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए जिससे भविष्य में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी निकल सकें. 


हॉकी लीग का कराया जाए आयोजन- रानी रामपाल


भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने भी कहा कि उनकी टीम अब आने वाले टूर्नामेंटों के लिए तैयारी कर रही है. रानी ने पुरुष और महिला टीमों के लिए हॉकी लीग कराने की सिफारिश भी की जिससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन और बेहतर हो सके. 


रानी ने कहा कि हमने अपने साइंटिफिक सलाहकार के साथ ओलंपिक से पहले अपनी फिटनेस में सुधारने के लिए काफी मेहनत की थी. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का पहला पदक हासिल करने का सपना भले ही अधूरा रह गया लेकिन इन्होंने ओलंपिक खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.