Ind vs SA: सूर्या का गुस्सा संजू सैमसन पर उतारा, यानसेन ने ऐसे बिखेर दी गिल्लियां, देखें VIDEO
Ind vs SA: पहले टी20 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था लेकिन इस मुकाबले में संजू सैमसन का बचाव करते हुए सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को यानसेन से भिड़ गए थे. मार्को यानसेन ने पहले टी20 में हुई इस बहस का हिसाब संजू सैमसन को दूसरे टी20 में आउट कर पूरा किया.
नई दिल्लीः Ind vs SA: पहले टी20 में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था लेकिन इस मुकाबले में संजू सैमसन का बचाव करते हुए सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मार्को यानसेन से भिड़ गए थे. मार्को यानसेन ने पहले टी20 में हुई इस बहस का हिसाब संजू सैमसन को दूसरे टी20 में आउट कर पूरा किया.
बिना खाता खोले संजू आउट
दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. पारी की शुरुआत करने आए पिछले दो टी20 मैचों में शतक लगाने वाले संजू सैमसन को मार्को यानसेन ने तीसरी ही बॉल पर बोल्ड कर दिया. संजू को खाता खोले बिना पवेलियन के लिए लौटना पड़ा.
पहले मैच में क्या विवाद हुआ था
बता दें कि पहले टी20 मैच में दूसरी पारी में जब मार्को यानसेन बल्लेबाजी कर रहे थे 15वें ओवर में बॉल कलेक्ट करने के लिए पिच पर आए जिसका मार्को यानसेन से विरोध जताया. इस पर संजू के बचाव में सूर्यकुमार यादव आए और उन्होंने यानसेन से कहा कि संजू सैमसन भी यानसेन की ओर से रन लेने के दौरान बीच में आने और बॉल कलेक्ट नहीं करने देने से खुश नहीं है. इसके बाद अंपायर और नॉन स्ट्राइक से गेराल्ड कोएट्जे आए और बीच बचाव किया.
भारत की शुरुआत खराब
वहीं दूसरे टी20 में भारत की शुरुआत खराब रही है. भारत ने चार ओवर में 15 रन के स्कोर में 3 विकेट खो दिए. भारत ने सबसे पहले संजू सैमसन, फिर अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव का विकेट खोया.
इसके बाद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला लेकिन डेविड मिलर के शानदार कैच की वजह से तिलक को पवेलियन जाना पड़ा. तिलक वर्मा 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अक्षर पटेल 27 रन पर आउट हो गए. भारतीय टीम ने अब तक 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 70 रन बना लिए हैं. क्रीज पर हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह हैं.
यह भी पढ़िएः Pak vs Aus: 'मैं सिर्फ टॉस के लिए कप्तान...', ऐतिहासिक सीरीज जीत के बाद रिजवान ने ऐसा क्यों कहा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.