MI vs GT Dream11: IPL 2023 – इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 57वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला जाना है. जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के एक कदम और नजदीक पहुंचना चाहेगी तो वहीं पर गुजरात टाइटंस की टीम जीत हासिल कर अपने नाम के आधाकिरिक रूप से क्वालिफिकेशन का मार्क हासिल करना चाहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उल्लेखनीय है कि जहां पर मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने घर पर जीत हासिल कर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है तो वहीं पर गुजरात टाइटंस की टीम इस सीजन बाहर के मैदानों पर एक भी मैच नहीं हारी है. ऐसे में फैन्स को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है और जो फैन्स फैंटेसी एप्स में दांव लगाने का शौक रखते हैं वो इन खिलाड़ियों पर नजर रख सकते हैं जो उन्हें करोड़पति बनाने का दम रखते हैं.


मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस की पिच रिपोर्ट


वानखेड़े की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी और तेजी से रन बनेंगे, यह गेंदबाजों के लिए बुरे सपने जैसा है क्योंकि यहां पर रन रोक पाना किसी भी गेंदबाज के बस में नहीं है. रन चेज के दौरान ओस आ जाने से बॉलर्स के लिए यह और भी मुश्किल सतह हो जाती है, ऐसे में सभी को उम्मीद होगी कि एक बार फिर से हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा.


मैच से जुड़ी सभी जानकारी


मैच: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस, मैच 57, आईपीएल


दिनांक और समय: 12 मई, शाम 7:30 बजे


स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई


लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा


मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस की टॉप फैंटेसी पिक्स


कप्तान- सूर्यकुमार यादव


उपकप्तान- शुभमन गिल


विकेटकीपर- ऋद्धिमान साहा


बल्लेबाज- ईशान किशन, डेविड मिलर, टिम डेविड


ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, क्रिस जॉर्डन


गेंदबाज- राशिद खान, मोहम्मद शमी, जेसन बेहरेनडॉर्फ


मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: इशान किशन, रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय.


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.


इसे भी पढ़ें- KKR vs RR: ‘नरेन को अब बदल देनी चाहिए IPL की फ्रैंचाइजी’, जानें क्यों पूर्व कैरिबियाई कप्तान ने सुनील को दी ये सलाह



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.