Rohit Sharma, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है और इसी के चलते उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इसके चलते उनकी टीम मुश्किलों का सामना भी कर रही है लेकिन क्या इसकी वजह से उनकी टीम परेशान है और बदलाव करने के बारे में सोच रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर जवाब देते हुए मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरुन ग्रीन ने बड़ा खुलासा किया है. ग्रीन ने साफ किया कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर जो भी चिंता की खबर आ रही है वो सिर्फ सोशल मीडिया पर है और टीम मैनेजमेंट इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं सोच रहा है.


क्या फॉर्म को लेकर परेशान है मुंबई इंडियंस का मैनेजमेंट


इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में रोहित शर्मा बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. अब तक खेले गए 10 मैच में रोहित ने 18.39 की औसत से केवल एक अर्धशतक के साथ 184 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर है और मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी तो सभी की निगाहें रोहित पर होंगी.


रोहित को लेकर ग्रीन ने सुनाई ड्रेसिंग रूम की बात


मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित की फॉर्म पर कोई चर्चा होने के बारे में पूछे जाने पर ग्रीन ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं! रोहित एक दिग्गज खिलाड़ी हैं, विशेष रूप से मुंबई के साथ और उसने अपने करियर में जो कुछ भी किया है उसे देखते हुए, हम असल में उसका समर्थन करते हैं. वह कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. उसने कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है, शीर्ष पर अच्छी लय दिखाई है इसलिए हम उसका पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं.’


आखिरी 4 मैचों में करेंगे अच्छा प्रदर्शन


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित की जगह लेने वाले ग्रीन ने कहा कि वह अपनी टीम के लिए किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करके खुश हैं.


उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि शुरुआती 10 मैच में हमने जो कुछ भी सीखा है, वह हमें उस (बाद के) हिस्से के लिए अच्छी स्थिति में रखेगा.’


इंपैक्ट प्लेयर के नियम ने बदली चीजें


कमेंट्री छोड़कर टीम से जुड़े आरसीबी के बल्लेबाज केदार जाधव ने कहा कि इंपैक्ट प्लेयर नियम ने कुछ चीजों को बदल दिया है.


उन्होंने कहा, ‘इंपेक्ट प्लेयर नियम ने टीमों और खिलाड़ियों को बहादुर और निडर बना दिया है. उनके पास अब एक अतिरिक्त बल्लेबाज है इसलिए जाहिर है कि वे अब अधिक स्वच्छंद होकर खेल रहे हैं और 180 के बजाय 200 से अधिक रन बन रहे हैं.’


प्लेऑफ में पहुंच सकती है कोई भी टीम


जाधव ने कहा कि प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में शामिल ज्यादातर टीमों के लिए मुकाबले कड़े होंगे.


उन्होंने कहा, ‘अगर हम एक या दो टीम को छोड़ दें तो अधिकांश टीम शीर्ष चार में पहुंचने की होड़ में हैं. अभी कई टीम के पास मौका है.’




Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.