बल्ले से भी मैच जिताने की ताकत रखते हैं मोहम्मद शमी, सचिन-कोहली को छोड़ा पीछे
शमी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर भारत की हार का खतरा टाला और इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. शमी ने अपना पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने अपनी इस पारी की दम पर सचिन, कोहली और पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे कर दिया.
नई दिल्ली: मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से भी जौहर दिखाए. शमी के करिश्माई अर्धशतक ने टीम की जीत में सबसे बड़ा रोल अदा किया.
शमी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर भारत की हार का खतरा टाला और इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. शमी ने अपना पारी में छह चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने अपनी इस पारी की दम पर सचिन, कोहली और पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे कर दिया.
शमी की पारी ने सभी का जदिल जीत लिया. पिछले 7 सालों पर नजर डालें तो पता चलता है कि मोहम्मद शमी भारत को सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्ले से भी मैच जिताने का दमखम रखते हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में 209 रन पर आठ विकेट खोने के बाद भारत संघर्ष कर रहा था. ऐसे में शमी और बुमराह ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत को 271 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.
इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. इन दोनों बल्लेबाजों के चलते भारत 271 रनों तक पहुंचने में सफल रहा.
सचिन, पोंटिग व कोहली को पछाड़ा
नाबाद 56 रन बनाकर मोहम्मद शमी लॉर्ड्स में सर्वोच्च स्कोर के मामले में कई बड़े नामों से आगे निकल गए. इस कड़ी में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और एबी डिविलियर्स जैसे नाम शामिल हैं. कोहली का लॉर्ड्स में सर्वोच्च स्कोर 42 रन का है तो पुजारा ने 45, सचिन तेंदुलकर ने 37, एबी डिविलियर्स ने 43, जैक कैलिस ने 54 तो रिकी पोंटिंग ने 42 रन बनाए हैं.
आंकड़ों से पता चलता है कि कोहली, पुजारा, सचिन, डिविलियर्स और पोटिंग जैसे दिग्गज तो इस मैदान पर फिफ्टी तक नहीं लगा पाए हैं. ऐसे में पुछल्ले बल्लेबाजों में शामिल होने वाले शमी का नाबाद 56 रन की पारी खेलना बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें- IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ ये ऑस्ट्रेलियन दिग्गज
2014 के बाद से सबसे ज्यादा रन
मोहम्मद शमी ने 2014 के बाद से टेलेंडर्स की सूची में भारत के लिये सर्वाधिक रन बनाए हैं. गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद शमी ने 566, भुवनेश्वर कुमार ने 456, उमेश यादव ने 323, ईशांत शर्मा ने 316, वाशिंगटन सुंदर ने 265, अमित मिश्रा ने 256, जयंत यादव ने 228 रन बनाए हैं. भारत के लिये निचले क्रम में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शमी शीर्ष पर हैं. इससे साबित होता है कि वे बल्ले से भी टीम इंडिया की जीत की बुनियाद रखने में सक्षम हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.