नई दिल्लीः भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने युवा गेंदबाज मयंक यादव की तारीफ की. शमी ने उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य बताया है. भारतीय टीम की नई खोज मयंक यादव को स्पीडमास्टर के नाम से जाना जाता है. इस साल आईपीएल में उन्होंने लगातार 150 किमी प्रति घंटे या उससे भी तेज रफ्तार से गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और अंततः उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शमी ने खुद को 100 फीसदी फिट और गेंदबाजी के लिए तैयार बताया है. उनका मानना ​​है कि युवा भारतीय तेज गेंदबाज मयंक यादव और हर्षित राणा भविष्य में भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं.


मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में लिए थे 24 विकेट 


वनडे विश्व कप 2023 में चोट के बावजूद पूरा टूर्नामेंट खेलने वाले 34 वर्षीय शमी ने 10.70 की शानदार औसत से 24 विकेट लेकर भारत को उपविजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. शमी अब अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं. फरवरी में लंदन में सर्जरी के बाद वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी रिकवरी पर काम कर रहे हैं.


जायसवाल-गिल भारतीय क्रिकेट को ले जाएंगे आगे


शमी ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि हमारी तेज गेंदबाजी की ताकत वास्तव में बढ़ गई है. पहले हमारे पास केवल कुछ ही गेंदबाज थे जो 140-145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे, लेकिन अब बेंच पर बैठे गेंदबाज भी 145 से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. तेज गेंदबाजी में जिस नाम ने मुझे वास्तव में प्रभावित किया है, वह है मयंक यादव. वह वास्तव में प्रभावशाली है, वह ऐसा खिलाड़ी है जो भविष्य में भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान संभालेगा.'


शमी का मानना है कि यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल बल्लेबाज के रूप में भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएंगे.


चोट से वापसी की चुनौतियों पर शमी ने कहा, 'चोटिल होने और ब्रेक के बाद वापस अपने ट्रैक पर लौटना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए धैर्य सबसे बड़ी चीज है. चोटें आपको धैर्य सिखाती हैं और आपके कौशल को और निखारती हैं.'


यह भी पढ़िएः पैर पर पट्टी, छोटा रनअप... कब करेंगे वापसी मोहम्मद शमी? 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.