MI vs PBKS: मुंबई की टीम से कटा ईशान किशन का पत्ता, दोनों टीमों ने किये बड़े बदलाव
मुंबई की टीम को आईपीएल के यूएई चरण में एक भी जीत नहीं मिली है जबकि पंजाब का सफर भी उतार-चढ़ाव वाला रहा है.
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां खेले जा रहे शेख जाएद स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 42वें मुकबालें में पंजाब किंग्स के खिलफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
मुंबई की टीम को आईपीएल के यूएई चरण में एक भी जीत नहीं मिली है जबकि पंजाब का सफर भी उतार-चढ़ाव वाला रहा है.
मुंबई ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी
मुंबई इंडियंस 10 मैचों में चार जीत और छह हार के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है, जबकि पंजाब किंग्स दस मैचों में इतनी ही जीत और हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. दोनों टीमों के पास 8-8 अंक हैं.
मुंबई ने दो बदलाव किए, इशान किशन की जगह सौरभ तिवारी और एडम मिल्ने की जगह नेथन कुल्टर-नाइल को जगह मिली जबकि पंजाब ने एक बदलाव किए, चोट के कारण बाहर हुए मयंक अग्रवाल की जगह मनदीप सिंह की वापसी हुई.
दोनो टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
ये भी पढ़ें- KKR vs DC: कोलकाता का जोरदार पलटवार, दिल्ली को 3 विकेट से दी शिकस्त
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.