T20 World Cup: रॉस टेलर को नहीं मिली टीम में जगह तो थाम लिया इस देश का दामन
इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर.
नई दिल्ली: T20 World Cup का आगाज ओमान में हो चुका है. राउंड 1 के पहले मैच में ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.
सभी देशों ने अपनी अपनी टीम की घोषणा कर दी है और कई दिग्गज खिलाड़ी स्क्वाड में जगह नहीं बना सके.
इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर.
टेलर को World Cup टीम में नहीं मिली जगह
कीवी खिलाड़ी रॉस टेलर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं इसलिये उन्हें टी20 वर्ल्डकप टीम में जगह नहीं मिली. रॉस टेलर ने आखिरी बार सबसे छोटा फॉर्मेट में मुकाबला नवंबर 2020 में खेला था, जब कीवी टीम ने वेस्टइंडीज की मेजबानी की थी.
पापुआ न्यू गिनी के मेंटर बने रॉस टेलर
रॉस टेलर को पापुआ न्यू गिनी की टीम का मेंटर बनाया गया है. पीएनजी के लिए टेलर का अनुभव काम आएगा. टेलर ने अपने करियर में 102 टी20 मैच खेले हैं और 94 पारियों में 1909 रन बनाए हैं. रॉस टेलर ने7 अर्धशतक भी जड़े हैं.
इसके अलावा 108 टेस्ट और 233 वनडे मैचों का भी अनुभव उनके पास है. उन्होंने 108 टेस्ट में 7564 रन बनाए हैं जबकि 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. टेलर ने 233 वनडे की 217 पारियों में 8581 रन बनाए हैं. साथ ही उन्होंने 21 शतक और 51 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें- BCCI ने बताया- कौन कौन कर सकता है भारतीय टीम के कोच पद का आवेदन?
दो बार क्वालीफाई करने से चूकी पीएनजी
टी20 विश्व कप के पिछले दो संस्करणों 2014 और 2016 में जगह बनाने से चूकने के बाद पीएनजी ने 2021 संस्करण के लिए क्वालिफाई किया और 2019 क्वालीफायर में अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.