नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराने से न्यूजीलैंड का उत्साह बहुत बढ़ गया है. न्यूजीलैंड के क्रिकेट प्रशंसक सभी सीमाएं पार कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में भी विराट कोहली की टीम न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी थी और अब उसका सपना फिर से कीवी टीम से चकनाचूर कर दिया है.


विराट कोहली का आपत्तिजनक चित्र प्रकाशित


न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपनी खेल भावना और सौम्य स्वभाव के लिए क्रिकेट की दुनिया में जाने जाते हैं. वह स्लेजिंग या अन्य विवादों से दूर रहते हैं. न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट के लोग टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जीत से इतना उत्साहित हो गए कि उन्होंने जीत के जश्न की सभी सीमाएं पार कर दी हैं.


 


पाकिस्तान और बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस ऐसी बेहूदा हरकतों के लिए कुख्यात हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की हमेशा उनकी उदारता और नम्र खेल भावना के लिए प्रशंसा की जाती है.


ये भी पढ़ें- 'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद की हालत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी


कोहली के गले मे पट्टा बांधा


वेबसाइट ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की, जिसमें एक लड़की ने एक पुरुष के गले में पट्टा बांध रखा है. लड़की को इस तस्‍वीर में काइल जेमिसन दिखाया गया है. वहीं, जिस इंसान के गले में पट्टा बंधा है उसके नाम के आगे विराट कोहली का नाम लिखा गया है. इस घटना से भारत में कोहली के प्रशंसक नाराज हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


गौरतलब है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के इस तेज गेंदबाज ने WTC फाइनल की दोनों पारियों में विराट कोहली को आउट किया था. पहली पारी में उन्‍होंने विराट को LBW किया था और दूसरी पारी में विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया था. विराट कोहली और काइल जेमिसन आईपीएल में एक ही टीम की ओर से खेलते हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.