IND vs ENG Warm UP Match: गुवाहाटी में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड वार्म अप मैच, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
IND vs ENG Warm UP Match: 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. इसे देखते हुए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. फिलहाल वर्ल्ड कप में शामिल सभी टीमों के बीच वार्म अप मुकाबले खेले जा रहे हैं. अभी तक कुल 3 वार्म अप मैच खेले जा चुके हैं. वहीं, वार्म अप मैच के चौथे मुकाबले में आज शनिवार 30 सितंबर को भारत और इंग्लैंड का सामना होने वाला है.
नई दिल्लीः IND vs ENG Warm UP Match: 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. इसे देखते हुए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. फिलहाल वर्ल्ड कप में शामिल सभी टीमों के बीच वार्म अप मुकाबले खेले जा रहे हैं. अभी तक कुल 3 वार्म अप मैच खेले जा चुके हैं. वहीं, वार्म अप मैच के चौथे मुकाबले में आज शनिवार 30 सितंबर को भारत और इंग्लैंड का सामना होने वाला है.
दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मुकाबला
भारत बनाम इंग्लैंड वार्म अप मुकाबला दोपहर 2 बजे से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान सभी फैंस की नजरें टीम इंडिया पर टिकी हुई हैं, क्योंकि आज के मुकाबले में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के रूप में बड़ा बदलाव टीम में देखा जा सकता है. इसके पीछे की वजह यह है कि फिलहाल अक्षर पटेल चोटिल हैं और अश्विन को अक्षर पटेल की जगह पर ही टीम में शामिल किया जा रहा है.
ऐसे देखें फ्री में मैच
अगर आप घर बैठे भारत बनाम इंग्लैंड वार्म अप मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा आप इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ डिज्नी+हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं. यहां पर इस मैच का फ्री में प्रसारण किया जाएगा.
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन
बात अगर दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन की करें, तो टीम इंडिया में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन
वहीं, इंग्लैंड की टीम में अपनी पिछले कुछ सालों की रणनीति को फॉलो कर मजबूत बैटिंग ऑर्डर के साथ उतर सकती है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डेविड विली, लियम लिविंगस्टन, मोईन अली और सैम करन के साथ उतर सकती है.
दोनों टीमों की स्क्वाड
टीम इंडिया स्क्वाडः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड स्क्वाडः बेन स्टोक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियम लिविंगस्टन, डेविड विली, रीस टॉप्ले, गस एटकिंसन.
ये भी पढ़ेंः टीम इंडिया की वर्ल्ड कप टीम पर भड़के युवराज सिंह, कहा- ये बड़ी कमी है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.