PAK vs NED weather report, Today match rain prediction: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद  के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. प्रैक्टिस मैच में खूब बारिश देखने को मिली थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले में बारिश का क्या आसार है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए पिच रिपोर्ट का हाल
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की अगर बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों को सहयोग देते हुए नजर आती है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिनर सफल साबित हो सकते हैं. ऐसे में गेंदबाजों को मैच के दौरान थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ता है, जिसके चलते गेंदबाजी में उन्हें कई बदलाव करने पड़ सकते हैं. इस मैदान में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. बता दें कि यहां पहली पारी का औसत स्कोर 266 रन है.


अब जानिए कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन बारिश होने की संभावना न के बराबर है. इस दौरान अच्छी धूप देखने को मिलेगी. पूरा मैच आराम से देखने को मिलेगा. दोपहर 2 बजे से यह मुकाबला शुरू हो जाएगा. पाकिस्तान की कमियां प्रैक्टिस मैच में उजागर हुई थी. बाबर आजम एंड टीम की कोशिश होगी इन कमियों को दूर करने की. वहीं, नीदरलैंड की टीम भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.



पाकिस्तान प्लेइंग 11


इमान उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली/उसामा मीर, हारिस रऊफ


नीदरलैंड प्लेइंग 11


मैक्स ओ’डोड, विक्रमजीत सिंह, वेस्ले बैरेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (सी एंड डब्ल्यूके), रोएल ऑफ वैन डेर मेरवे, बास डी लीड, लोगान वैन बीक, शारिज़ अहमद, रयान क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.