पाकिस्तानी दिग्गज ने धोनी को `महान` मानने से किया इनकार, कहा- उनके आंकड़े बहुत खराब
एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम क्रिकेट की सभी ट्रॉफी जीत चुकी है. उन्हें दुनिया का बेस्ट फिनिशर भी माना जाता है. धोनी ने आईपीएल में अपनी टीम CSK को 4 बार खिताब जिताया है.
नई दिल्ली: विश्व क्रिकेट में आए दिन एमएस धोनी के योगदान और उनके खेल पर चर्चा होती रहती है. 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहने वाले महेंद्र सिंह धोनी कप्तान और विकेटकीपर के रूप में सबसे सफल माने जाते हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने उन पर निशाना साधा है.
धोनी का ड्रॉपिंग रेट बहुत ज्यादा- राशिद
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर राशिद लतीफ ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज विकेटकीपर थे, यह सही है कि धोनी बहुत बड़ा नाम हैं, लेकिन अगर आप उनके स्टैट्स पर नजर डालोगे तो उनका ड्रॉपिंग परसेंटेज 21 का रहा है, जो बहुत ही ज्यादा है.
लतीफ ने कहा कि आप इसमें मेरा रिकॉर्ड नहीं माप सकते हैं क्योंकि यह रिकॉर्ड 2002-2003 के बाद आया. हम तब तक खेल चुके थे. एडम गिलक्रिस्ट की बात करें तो उनका ड्रॉपिंग परसेंटेज महज 11 का था. मार्क बाउचर बहुत अच्छे थे. टिम पेन ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन करियर के अंत तक उन्होंने कई मौके गंवाए.
राशिद को पसंद नहीं धोनी के आंकड़े
राशिद लतीफ ने एमएस धोनी की विकेटपकीपिंग को औसत दर्जे की संज्ञा दी. उन्होंने ये स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि वे सर्वकालिक महान विकेटकीपर हैं. उन्होंने विकेटकीपिंग के दौरान धोनी द्वारा ड्रॉप किए गए विकेट के मौकों को बहुत ज्यादा करार दिया और मार्क बाउचर, क्विंटन डिकॉक, एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों को उनसे बेहतर बताया.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक पिछले डेढ़ दशक में सर्वश्रेष्ठ कीपर रहे हैं. उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों का वर्कलोड आसान करने के लिए ओपनिंग का जिम्मा भी संभाला जो सच में शानदार है.
एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम क्रिकेट की सभी ट्रॉफी जीत चुकी है. उन्हें दुनिया का बेस्ट फिनिशर भी माना जाता है. धोनी ने आईपीएल में अपनी टीम CSK को 4 बार खिताब जिताया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.