सौरव गांगुली की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में केवल दो भारतीय, धोनी-सहवाग जैसे दिग्गज बाहर, जानिए किसे मिली जगह

बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली ने जब एक कार्यक्रम में अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन बताई थी तो इसकी खूब चर्चा हुई थी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 10, 2022, 09:08 AM IST
  • केवल दो भारतीयों को मिली गांगुली की प्लेइंग 11 में जगह
  • अकरम, कुंबले, सहवाग जैसे दिग्गजों को किया खारिज
सौरव गांगुली की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में केवल दो भारतीय, धोनी-सहवाग जैसे दिग्गज बाहर, जानिए किसे मिली जगह

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन भी उनकी कप्तानी की तरह स्पेशल है. वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे बंगाल टाइगर क्रिकेट की दुनिया में स्पेशल स्थान रखते हैं. सौरव गांगुली पर BCCI प्रेसिडेंट के नाते भविष्य की टीम तैयार करने की जिम्मेदारी है.  

केवल दो भारतीयों को मिली गांगुली की प्लेइंग इलेवन में जगह

बीसीसीआई के बॉस सौरव गांगुली ने जब एक कार्यक्रम में अपनी फेवरेट प्लेइंग इलेवन बताई थी तो इसकी खूब चर्चा हुई थी. दरअसल सौरव गांगुली की टीम में एमएस धोनी को जगह नहीं मिली थी. गांगुली ने सिर्फ दो भारतीय क्रिकेटरों को ही अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी. 

जानिए क्या है सौरव गांगुली की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टर कुक (इंग्लैंड), राहुल द्रविड (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया).

अकरम, कुंबले, सहवाग जैसे दिग्गजों को किया खारिज

सौरव गांगुली ने अपनी टीम में महानतम तेज गेंदबाज वसीम अकरम को दरकिनार कर दिया. साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले और धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी मौका नहीं दिया. सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ दो बल्लेबाज हैं जिनको दादा की फेवरेट प्लेइंग में शामिल किया गया. 

चौंकाने वाले निर्णयों के लिए जाने जाते हैं दादा

दादा जब कप्तानी भी करते थे तब भी चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते थे. कई मौकों पर उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों पर युवाओं को वरीयता दी. उन्होंने अपने कप्तानी में एक ऐसी टीम तैयार की जिसके खिलाड़ियों ने आगे चलकर दो-दो विश्वकप भारत को दिलाए. सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान रहते हुए कई विवादों में फंसे. इसके बाद उन्हें कप्तानी भी गंवानी पड़ी. बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद भी विराट कोहली से उनके खट्टे मीठे रिश्तों को लेकर भी सुर्खियां बनती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- Pro Kabaddi League: IPL की तरह करोड़पति बने कबड्डी के ये धुरंधर, खूब बरसा पैसा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़