पेरिस. फ्रांस में चल रहे ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को पूल बी मैच में आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की. भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत ने किए. भारत पेरिस ओलंपिक में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच की शुरुआत में आयरलैंड ने अटैक किया. लेकिन भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर के 11 वें मिनट में ही पहला गोल दाग दिया था. भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर दिया. यह पेनल्टी स्ट्रोक मनदीप सिंह को खराब तरीके से टैकल करने के कारण मिला. पहले क्वार्टर की समाप्ति पर भारत अपनी ली 1-0 कर चुका था.


इसके बाद दूसरे क्वार्टर के खेल में भारत को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले. कैप्टेन हरमनप्रीत ने तीसरा पेनल्टी कॉर्नर गोल में तब्दील करके भारत की लीड को 2-0 कर दिया. बता दें कि ओलंपिक गेम्स में हरमनप्रीत का मैजिक जारी है और उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपने गोल की संख्या चार कर ली है. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले हाफ में दबदबा बनाया.


काम आया पीआर श्रीजेश का अनुभव
इसके बाद तीसरे और चौथे क्वार्टर में कोई भी गोल नहीं हुआ जबकि आयरलैंड की तरफ से काउंटर अटैक करने की जमकर कोशिश हुई.भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने एक बार फिर अपना अनुभव दिखाते हुए आयरलैंड के गोल को रोकने का काम किया. इस मैच में भारत के डिफेंस ने आयरलैंड के पेनल्टी कॉर्नर को रोकने के लिए शानदार काम किया.


अपने पूल में टॉप पर है भारत
आज के मैच के बाद भारत अपने पूल में 3 मैचों में 2 जीत और एक ड्रा के साथ, 7 अंक जुटाकर टॉप पर है. टीम ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर की थी. इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला था.


ये भी पढ़ेंः Landslide Reasons: इंसानों की इन गलतियों के कारण होता है लैंडस्लाइड, आखिर कैसे टाला जा सकता है संकट?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.