Paris Olympics: लियोनार्डो द विंची की The Last Supper पेंटिंग में क्या खास, अब इस पर क्यों हो रहा विवाद?
ओलंपिक 2024 अपने ओपनिंग सेरेमनी से ही विवादों में फंस गया है. इसके पीछे की वजह है ओपनिंग सेरेमनी के कुछ दृश्य. आइए जानते हैं कि आखिर लियोनार्डो द विंची द्वारा बनाई गई द लास्ट सप्पर पेंटिंग क्या है और ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में इस तस्वीर को अपमानित करने के आरोप क्यों लग रहे हैं.
नई दिल्लीः ओलंपिक 2024 का आगाज फ्रांस की मेजबानी में 26 जुलाई से हो चुका है. ओलंपिक के सभी मुकाबले फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले जा रहे हैं. हालांकि, ओलंपिक 2024 अपने ओपनिंग सेरेमनी से ही विवादों में फंस गया है. इसके पीछे की वजह है ओपनिंग सेरेमनी के कुछ दृश्य. दावा किया जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए, जिसने ईसाई समाज के लोगों की भावना को ठेस पहुंचाया है.
ओपनिंग सेरेमनी में पेंटिंग का हुआ अपमान
ओलंपिक 2024 को लेकर खड़े हुए विवाद के पीछे दावा किया जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी में एक प्ले के जरिए ईसा मसीह के सम्मान में लियोनार्डो द विंची के द्वारा बनाई गई द लास्ट सप्पर (आखिरी बार) पेंटिंग का अपमान किया गया. इसी पेंटिंग की वजह से पूरा क्रिश्चियन समाज ओलंपिक 2024 के खिलाफ ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रदर्शन कर रहा है. खास बात यह है कि क्रिश्चियन समाज के इस प्रदर्शन को मुस्लिम बहुल राष्ट्र ईरान की ओर से भी समर्थन मिल रहा है.
क्या है द लास्ट सप्पर पेंटिंग
बहरहाल, आइए जानते हैं कि आखिर लियोनार्डो द विंची द्वारा बनाई गई द लास्ट सप्पर पेंटिंग क्या है और ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में इस तस्वीर को अपमानित करने के आरोप क्यों लग रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो लियोनार्डो द विंची ने ईसा मसीह के सम्मान में द लास्ट सप्पर के नाम से एक पेंटिंग बनाई थी.
मौत को लेकर की थी भविष्यवाणी
ईसाई समाज के लोग ऐसा दावा करते हैं कि लास्ट सप्पर में ईसा मसीह ने अपनी मौत को लेकर भविष्यवाणी की थी. ईसा मसीह की ओर से कहा गया था कि उन्हें एक अनुयायी की ओर से धोखा मिलेगा और हुआ भी कुछ वैसा ही. लियोनार्डो द विंची द्वारा बनाई पेंटिंग में इसी दृश्य को दर्शाया गया है. पेंटिंग में जुडस की भी तस्वीर है. यही जुडस ईसा मसीह को धोखा देता है.
एक्ट के केंद्र में थी महिला
अब दावा किया जा रहा है कि ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में प्ले के दौरान 18 कलाकारों को एक लंबी मेज के पीछे दिखाया गया. यह दृश्य ठीक उसी तरह था, जैसे लियोनार्डो द विंची की पेंटिंग ‘लास्ट सपर’ में ईसा मसीह को दिखाया गया है. इस एक्ट के केंद्र में एक महिला थी, जिसके सिर पर चांदी की बड़ी टोपी थी. यह महिला ईसा मसीह के चित्रों में दर्शाए गए प्रभामंडल से मिलती जुलती थी. दावा किया जा रहा है कि प्ले में दिखी महिला LGBTQ+ समुदाय से है और ईसाइयों को इससे आपत्ति है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.