Delhi-Meerut-Dehradun Highway Closed, Traffic Advisory: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते दिन से दिल्ली को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से जोड़ने वाले प्रमुख राजमार्गों में से एक को बंद कर दिया है. ऐसा हरिद्वार जाने वाले कांवड़ यात्रियों की यात्रा को सुचारू रूप से चलाने व बेहतर बनाने के लिए निर्णय लिया गया है. यूपी पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग, जिसे एनएच-58 के नाम से भी जाना जाता है, वह 2 अगस्त तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा. कांवड़ यात्रा समाप्त होने पर इसे पहले की तरह खोला जाएगा. यह निर्णय कांवड़ यात्रियों को वाहनों से टक्कर मारने की वजह से भड़की हिंसा के मामलों के बीच लिया गया है.
यूपी पुलिस के अनुसार, कांवड़ यात्रियों को उनकी वार्षिक तीर्थयात्रा पर पैदल चलने में सुविधा प्रदान करने के मकसद से दिल्ली-देहरादून राजमार्ग वाहनों के लिए बंद रहेगा. पुलिस ने कहा कि सड़क के दोनों ओर अगले चार दिनों तक बंद रहेंगे. इसमें कहा गया है कि एनएच-58 पर चलने वाले सभी वाहनों को पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का पालन करना होगा.
गाजियाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
उत्तर प्रदेश के मेरठ और गाजियाबाद जैसे इलाकों में भी अगले कुछ दिनों तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे. गाजियाबाद पुलिस ने इस दौरान यात्रियों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस मोदीनगर के कादराबाद गांव से गाजियाबाद जिले के मेरठ रोड तिराहे, मोहन नगर, लोनी रोड, लिंक रोड, यूपी-दिल्ली सीमा से लेकर दिलशाद गार्डन तक हर प्रवेश बिंदु पर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रही है.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित नहीं होगा. पिछले कुछ दिनों में कांवड़ यात्रियों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद यातायात प्रतिबंधों में सख्ती की गई है. शनिवार को मुरादनगर में एक वाहन ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिसके कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सड़क जाम हो गई और यात्रियों के विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात जाम हो गया.
पुलिस ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक योजनाएं बनाई हैं. दिल्ली-देहरादून राजमार्ग के इस्तेमाल पर हाल ही में लगाया गया प्रतिबंध इसी निर्णय का हिस्सा है. गाजियाबाद पुलिस ने भी इन दिनों के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की योजना बनाई है. कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हुई थी. अधिकारियों के अनुसार, इस साल एक करोड़ से अधिक कांवड़ यात्री गंगा नदी से पवित्र जल लेने के लिए हरिद्वार आए. तीर्थयात्री हरिद्वार को अपने गृह नगरों से जोड़ने वाले विभिन्न राजमार्गों का उपयोग करके वापस लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ITR Filing: जल्द कर लें आईटीआर दाखिल नहीं तो लग सकता है इतना जुर्माना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.