Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में कब-कब जीता है पदक, जानिए
India vs Spain Hockey, Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन के खिलाफ 2-1 से मैच जीतकर पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. हॉकी टीम ने ओलंपिक के इतिहास में 13वां पदक जीता, जानिए भारतीय हॉकी टीम ने कब-कब पदक जीता.
नई दिल्लीः India vs Spain Hockey, Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक में कांस्य पदक जीता है. टोक्यो में तीसरे नंबर पर रहने वाली भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. यह ओलंपिक के इतिहास में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का 13वां पदक था.
बीजिंग में क्वालीफाई भी नहीं कर पाई थी टीम
टोक्यो ओलंपिक ने भारतीय हॉकी की कहानी बदलकर रख दी है. इस ओलंपिक से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2016 के रियो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी. 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक खेलों में हॉकी टीम ने क्वालीफाई किया, लेकिन ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. भारतीय हॉकी टीम के लिए सबसे खराब पल 2008 में हुई बीजिंग ओलंपिक में आया, जब यह टीम क्वालीफाई तक नहीं कर पाई.
1980 में हॉकी टीम ने जीता था गोल्ड मेडल
इससे पहले भारत ने हॉकी में मास्को में ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीता था. यह मेडल 1980 में जीता था. इसके बाद भारत को 41 साल तक मेडल का इंतजार करना पड़ा. टोक्यो में मेडल का यह सूखा समाप्त होने के बाद पेरिस में भी एक बार फिर कांस्य पदक जीतकर भारतीय हॉकी टीम पदक की गाड़ी पर सवार हो गई है.
1928 में जीता था पहला ओलंपिक गोल्ड
भारतीय हॉकी का ओलंपिक में लगातार मेडल जीतने का स्वर्णिम इतिहास रहा है. भारत ने सबसे पहले एम्सटर्डम में 1928 में हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. उसके बाद 1932 में हुए लॉस एंजेलिस ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने 1936 में बर्लिन में हुए ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगा दी.
1956 में मेलबर्न ओलंपिक में आया सोना
इसके बाद अगला गोल्ड मेडल 1948 में लंदन ओलंपिक में आया. इसके अगले ओलंपिक में यानी 1952 में हुए हेलेंस्की गेम्स में भी हॉकी इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता. भारत में इसके अगले ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता जो मेलबर्न में 1956 में आया था. इस तरह से भारत ओलंपिक में गोल्ड मेडल की डबल हैट्रिक लगा चुका है.
रोम ओलंपिक में आया सिल्वर मेडल
भारत को 1960 में रोम में हुए ओलंपिक खेलों में रजत पदक मिला था. इसके बाद भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो में 1964 में हुए ओलंपिक खेलों में शानदार वापसी करते हुए फिर से गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद भारत ने 1968 में मैक्सिको सिटी में हुए ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था. म्यूनिख में 1972 में हुए ओलंपिक खेलों में भी भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक मिला था. इसके बाद 1980 के मास्को ओलंपिक में गोल्ड जीता था.
यह भी पढ़िएः विनेश फोगाट के संन्यास पर बड़ा अपडेट, महावीर फोगाट बोले- जब वो लौटेंगी तो...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.