PBKS vs GT, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 18वां मैच मोहला के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाना है जहां पर अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करने के बाद पंजाब की टीम जीत की राह पर वापसी करना चाहेगी. वहीं पर गुजरात टाइटंस की टीम भी मोहाली पहुंच गई है और पिछले मैच में रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में मारे गये 5 छक्कों की बदौलत मिली हार से जो सदमा लगा था उससे उबरने की कोशिश करती नजर आएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिंकू की पारी से फीकी पड़ी राशिद की हैट्रिक


उल्लेखनीय है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में गुजरात टाइंटस के लिये कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक ली थी, लेकिन उनकी इस उम्दा गेंदबाजी पर रिंकू की पारी ने पानी फेर दिया और आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस की टीम 29 रन बचाने में नाकाम हो गई.


रिंकू ने आखिरी ओवर में पांच छक्के लगाकर केकेआर को चमत्कारिक जीत दिलाई. यह हार लंबे समय तक गुजरात को याद रहेगी लेकिन अब उसे अगले मैच पर फोकस करना होगा. तीन मैचों में चार अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज गुजरात को आत्मविश्वास से भरी पंजाब के खिलाफ शानदार खेल दिखाना होगा.


पंजाब के लिये शिखर ने दिखाया था दम


मौजूदा फॉर्म को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आठ विकेट से मिली हार के अलावा पंजाब ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है जिसका श्रेय कप्तान शिखर धवन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की फॉर्म को जाता है. दूसरे छोर से विकेटों के पतन के बावजूद धवन ने सनराइजर्स के खिलाफ 99 रन बनाये हालांकि टीम को हार से नहीं बचा सके. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 86 और केकेआर के खिलाफ 40 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.


हार्दिक की टीम में होगी वापसी पर धवन बड़ी चुनौती


गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या को बखूबी पता है कि धवन क्या कर सकते हैं. यह मुकाबला धवन और शुभमन गिल के बीच भी होगा चूंकि धवन का लक्ष्य अभी भी अपनी उपयोगिता साबित करके विश्व कप टीम में जगह बनाने का होगा. धवन और उनके युवा सलामी जोड़ीदार प्रभसिमरन सिंह ने पावरप्ले के ओवरों में पंजाब को शानदार शुरूआत दी है और मोहम्मद शमी, हार्दिक तथा राशिद के खिलाफ भी उनकी यही रणनीति होगी.


लिविंगस्टोन की वापसी से पंजाब मजबूत


पंजाब के पास आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम कर्रन हैं जिनका साथ देने के लिये लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा होंगे. गेंदबाजी में अर्शदीप के साथ नाथन एलिस रहेंगे. गुजरात के पास गिल, सुदर्शन और शंकर जैसे मैच विनर हैं. शंकर ने पिछले मैच में 24 गेंद में 63 रन बनाये थे. गेंदबाजी में शमी, जोश लिटिल , अल्जारी जोसेफ और राशिद हैं.


पंजाब किंग्स का संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, सैम कर्रन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल.


समय: मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.


इसे भी पढ़ें- PBKS vs GT Dream 11: फैंटेसी पिक में इन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव तो बदल जाएगी किस्मत, जीत सकते हैं करोड़ों के इनाम



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.