नई दिल्ली: पुर्तगाल के कोच फर्नांडो सैंटोस ने कतर में 2022 फीफा विश्व कप के लिए 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें दो अनुभवी खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पेपे टीम का नेतृत्व जारी रखेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोनाल्डो खेलेंगे 5वां वर्ल्डकप


2006 से टूर्नामेंट के हर सीजन में राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले रोनाल्डो अपने पांचवें विश्व कप में हिस्सा लेंगे. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बेनफिका के दो युवा खिलाड़ी एंटोनियो सिल्वा और गोंकालो रामोस विश्व कप में डेब्यू कर रहे हैं.


आरबी लिपजिग स्ट्राइकर आंद्रे सिल्वा घायल लिवरपूल स्टार डियोगो जोटा की जगह लेंगे. इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर सिटी, मैनचेस्टर यूनाइटेड और वॉल्व्स, पुर्तगाली प्रीमियर लीग में बेनफिका और पोटरे और फ्रेंच लीग 1 के दिग्गज पेरिस सेंट-जर्मेन ने टीम में तीन खिलाड़ियों का योगदान दिया है.


17 नवंबर को पुर्तगाल खेलेगा पहला प्रैक्टिस मैच


सैंटोस ने कहा, "मैंने जितने भी खिलाड़ी बुलाए हैं, उनमें जीतने और पुर्तगाल को विश्व चैंपियन बनाने की लत है." पुर्तगाल 17 नवंबर को लिस्बन में नाइजीरिया के साथ अभ्यास मैच खेलेगा. पुर्तगाल 24 नवंबर को घाना के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा.


ये है पुर्तगाल की पूरी टीम


गोलकीपर: डिओगो कोस्टा (पोटरे), रुई पेट्रीसियो (रोमा/इटली), जोस सा (वॉल्वरहैम्प्टन/इंग्लैंड).


डिफेंडर: डिओगो दलोट (मैनचेस्टर यूनाइटेड/इंग्लैंड), जोआओ कैंसलो (मैनचेस्टर सिटी/इंग्लैंड), डेनिलो परेरा (पेरिस सेंट-जर्मेन/फ्रांस), पेपे (पोटरे), रूबेन डायस (मैनचेस्टर सिटी/इंग्लैंड), एंटोनियो सिल्वा (बेनफिका), नूनो मेंडेस (पेरिस सेंट-जर्मेन/फ्रांस), राफेल गुएरेइरो (बोरुसिया डॉर्टमंड/जर्मनी).


मिडफील्डर: रूबेन नेव्स (वॉल्वरहैम्प्टन/इंग्लैंड), जोआओ पल्हिन्हा (फुलहम/इंग्लैंड), विलियम कार्वाल्हो (रियल बेटिस/स्पेन), ब्रूनो फर्नांडीस (मैनचेस्टर यूनाइटेड/इंग्लैंड), विटिन्हा (पेरिस सेंट-जर्मेन/फ्रांस), ओटावियो (पोटरे), जोआओ मारियो (बेनफिका), मैथियस नून्स (वॉल्वरहैम्प्टन/इंग्लैंड), बर्नाडरे सिल्वा (मैनचेस्टर सिटी/इंग्लैंड).


फॉरवर्ड: राफेल लियो (एसी मिलान/इटली), जोआओ फेलिक्स (एटलेटिको मैड्रिड/स्पेन), रिकाडरे होर्टा (ब्रागा), गोंकालो रामोस (बेनफिका), क्रिस्टियानो रोनाल्डो (मैनचेस्टर यूनाइटेड/इंग्लैंड), आंद्रे सिल्वा (आरबी लिपजिग/जर्मनी).


ये भी पढ़ें- 5 क्रिकेटर जो राहुल द्रविड़ की जगह बन सकते हैं भारत के बेस्ट T20 कोच



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.