T20 World Cup को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा संकेत, बताया कौन बनेगा बुमराह का रिप्लेसमेंट
Rahul Dravid on Jasprit Bumrah in ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टी20 विश्वकप से बाहर हो गये हैं और फिलहाल बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के विकल्प का ऐलान नहीं किया है.
Rahul Dravid on Jasprit Bumrah in ICC T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाहर हो जाने के बाद एक बड़ा सवाल बना हुआ है कि भारतीय टीम में कौन सा खिलाड़ी उनकी जगह शामलि होगा. अब इस सवाल के जवाब में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा संकेत दिया है कि अगर मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमण से उबरकर पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो वो ही भारतीय टीम में बुमराह की जगह खेलते नजर आयेंगे.
उल्लेखनीय है कि मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप के लिये दीपक चाहर के साथ भारत के रिजर्व तेज गेंदबाजों में हैं. कोरोना संक्रमण के कारण वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे. वहीं बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के विकल्प का ऐलान नहीं किया है.
द्रविड़ ने बताया कौन बन सकता है बुमराह की रिप्लेसमेंट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद द्रविड़ ने संकेत दिया कि शमी को तरजीह दी जा सकती है हालांकि चाहर और मोहम्मद सिराज भी दावेदार हैं.
उन्होंने कहा ,‘ हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. हमारे पास 15 अक्टूबर तक का समय है. शमी स्टैंडबाय में है लेकिन वह पिछली दो सीरीज नहीं खेल सके हैं. इस समय वह एनसीए में है और हमें उसकी मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही फैसला किया जायेगा .’
पर्थ में अभ्यास के जरिये तैयारियां मजबूत करेगी टीम
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने आगे बात करते हुए कहा कि पर्थ में जब हम प्रैक्टिस कैंप लगायेंगे तो हमारी कोशिश होगी कि हम ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाली दोहरी उछाल और गति की परिस्थितियों में खुद को ढाल सकें. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पर घरेलू श्रृंखलाओं (टी20) में जीत के बाद मीडिया से मुखातिब हुए द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्दी रवाना होने का मकसद खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के अनुकूल बनाना है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जिन्होंने उस देश में अब तक नहीं खेला है.
इस वजह से ऑस्ट्रेलिया जल्दी रवाना हो रही है टीम
गौरतलब है कि भारतीय टीम गुरुवार सुबह पर्थ के लिए रवाना होगी. टीम आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की ओर से आयोजित अभ्यास मैचों के लिए ब्रिस्बेन जाने से पहले पर्थ में आपस में ही कुछ अभ्यास मैच खेलेगी. भारत अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.
उन्होंने कहा, ‘हमें पर्थ में कुछ सत्र बिताने का मौका मिलेगा और फिर वहां कुछ मैच होंगे. ऑस्ट्रेलिया पिच पर गेंद की गति और उछाल के मामले में काफी अनोखा है और हमारे कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले रवाना होने का मकसद टीम को अभ्यास के लिए समय देना है. ऑस्ट्रेलिया की गति और उछाल का अभ्यस्त होने में कुछ समय लगता है और उम्मीद है कि अभ्यास के बाद हम समझ पाएंगे की उन परिस्थितियों में हमें कैसे खेलना है. इससे रणनीति बनाने में आसानी होगी. यह महत्वपूर्ण है (जल्दी जाना) क्योंकि हमारे पास एक युवा टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. इसलिए उम्मीद है कि इससे हमें मदद मिलेगी.’
इसे भी पढ़ें- संभल जायें रोहित अब भी है मौका, इन 3 खिलाड़ियों को करें बाहर नहीं तो T20 विश्वकप में हार है पक्की
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.