RR vs RCB: फिर चमके रजत, फाफ डु प्लेसिस बोले- भाग्यशाली हैं पाटीदार
इस मैच के बाद रजत पाटीदार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में भी 42 गेंद पर 58 रन की खेली.
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज रजत पाटीदार की नाबाद 112 रनों की पारी की प्रशंसा की, जिन्होंने आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में 14 रन से जीत हासिल की. इस मैच के बाद रजत पाटीदार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में भी 42 गेंद पर 58 रन की खेली.
लंबे समय तक याद की जाएगी रजत पाटीदार की पारी
डु प्लेसिस ने कहा कि मुझे लगता है कि रजत की पारी एक शानदार पारी थी. यह पारी लंबे समय तक याद रहेगी. आईपीएल के नॉकआउट में ऐसी पारी खेलने में सालों साल लगते हैं, जो हमेशा खास होता है. उनके द्वारा खेले गए इस तरह की पारी को देखकर हम सभी हैरान थे.
उन्होंने आगे कहा कि जाहिर है कि थोड़े से भाग्य के सहारे इस तरह की पारी खेली जाती है. जब आप इस तरह की पारी खेल रहे होते हैं, तो सब कुछ आपके हिसाब से चल रहा होता है. वह हमारे लिए बोर्ड पर 200 रन बनाने के लिए महत्वपूर्ण था, जिसकी हमें जरूरत थी.
फाफ ने दिया मुंबई को धन्यवाद
प्लेऑफ में पहुंचने पर बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को धन्यवाद दिया, लेकिन शीर्ष दो में जगह बनाना बहुत कठिन रहा है, जिसे डु प्लेसिस ने स्वीकार किया.
टीम में जश्न के बारे में बात करते हुए जब मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की और प्लेऑफ में बैंगलोर पहुंची तो, डु प्लेसिस ने याद किया कि यह (शनिवार) एक अलग एहसास था, जब हम एक साथ जश्न मना रहे थे और एक टीम के रूप में अपनी योग्यता को देख रहे थे.
उन्होंने यह भी कहा कि बैंगलोर ने नॉकआउट मैचों से पहले बदलाव नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत शांत है, जहां खिलाड़ी जीत और हार को नहीं देख रहे हैं. यहां एक-दूसरे पर भरोसा कर रहे हैं, जिससे टीम को फायदा हो.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.