दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों की ये कठिन परीक्षा लेगा BCCI, सभी को देना होगा खास टेस्ट

आईपीएल में व्यस्त रहने के के कारण बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों का यो यो टेस्ट नहीं करा सका. इस वजह से एक नई पद्धति से सभी खिलाड़ियों का फिटनेस परीक्षण होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2022, 08:47 PM IST
  • हर्षल पटेल की फिटनेस पर सवाल
  • द्रविड़ की प्राथमिकता में इंग्लैंड दौरा सबसे पहले
दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों की ये कठिन परीक्षा लेगा BCCI, सभी को देना होगा खास टेस्ट

नई दिल्ली: टीम इंडिया अगले महीने से केएल राहुल की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. इसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और उनकी जगह पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. 

आईपीएल में व्यस्त रहने के के कारण बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों का यो यो टेस्ट नहीं करा सका. इस वजह से एक नई पद्धति से सभी खिलाड़ियों का फिटनेस परीक्षण होगा.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए सभी खिलाड़ियों को एनसीए में एक फिटनेस शिविर के लिए इकट्ठा होना होगा. यह इसलिए अहम है क्योंकि उनमें से कई खिलाड़ी हल्की-फुल्की चोटों से गुजर रहे हैं.

हर्षल पटेल की फिटनेस पर सवाल

अधिकारी ने बताया कि हर्षल को अभी भी टांके लगे हुए हैं, ऐसे में हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ ठीक हो. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की पूरी सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं.

द्रविड़ की प्राथमिकता में इंग्लैंड दौरा सबसे पहले

रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ पूरी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध होने और फिर वार्म-अप टेस्ट मैच से पहले 21 जून को इंग्लैंड में टीम के साथ शामिल होने के पक्ष में हैं.

ये भी पढ़ें- दुनिया के शानदार गेंदबाज ने IPL के बजाय इस लीग को बताया बेहतर, कहा- मैं नहीं खेलूंगा

खबरों के मुताबिक भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अब 5 जून या उससे पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में इकट्ठा होंगे. एनसीए के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण एवं फिजियो नितिन पटेल की देखरेख में सभी खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. फिटनेस टेस्ट में पास के बाद ही खिलाड़ी बेंगलुरु से 7 जून को दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़