नई दिल्लीः भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपने उत्तराधिकारी और पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की कोचिंग को लेकर टिप्पणी की है. पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच के रूप में शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद द्रविड़ ने नवंबर 2021 में कोच का पद संभाला था. वह वर्तमान में चल रहे एजबेस्टन टेस्ट में टीम के साथ हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में उनसे पदभार संभालने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हैं.


मुझे गलती से मिला मुख्य कोच का कामः शास्त्री
शास्त्री ने कहा, 'कोच के रूप में मेरे बाद राहुल से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं है. मुझे वह काम (मुख्य कोच का) गलती से मिला, जो मैंने राहुल से कहा था. मैं कमेंट्री बॉक्स में था, मुझे कोच बनने के लिए कहा गया और मैंने अपना काम किया. लेकिन राहुल एक सिस्टम के माध्यम से आए हैं, उन्होंने कड़ी मेहनत की है. वह अंडर-19 टीम का कोच रहे हैं और उन्होंने इस भारतीय टीम को संभाल लिया है और मुझे लगता है कि जब टीम उस पर प्रतिक्रिया देना शुरू करेगी तो उसे इसका आनंद मिलेगा.'


शास्त्री के कार्यकाल में हासिल कीं ये उपलब्धियां
शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने विदेशी रिकॉर्ड को आगे बढ़ाया, 2018/19 और 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया में दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती, इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला में 2-1 से आगे बढ़कर टीम को नई ऊंचाइयों पर ले गए. टेस्ट क्रिकेट, रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान पर है.


उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बहुत फायदेमंद था, क्योंकि आपको अपने जीवन के हर दिन केवल 1.4 अरब (लोगों) की ओर से ही आंका जाता है. इससे कोई छिपा नहीं है, पीछे छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए आपके लिए जीतना जरूरी हो जाता है.'


'मुझे अपने सात सालों के कार्यकाल पर है गर्व'
उन्होंने आगे कहा, 'उम्मीदें बड़ी हैं, लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने जवाब दिया, जब मैं अपने कार्यकाल को देखता हूं, तो उन सात सालों पर मुझे गर्व है कि मेरे पास एक टीम थी जिसने उसी तरह से प्रतिक्रिया दी थी. जब मैंने पदभार संभाला था. वे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल रहे थे, जैसा कि वे रैंकिंग दिखाएंगे लेकिन इसके अंत में, वे खेल के सभी प्रारूपों में बेहतर करने लगे.'


जबकि भारत टेस्ट क्रिकेट में अपने विकास में चरम पर था, वही सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अच्छा करने में सफल नहीं हो पा रहे थे, क्योंकि वे आईसीसी ट्रॉफी दर्ज करने में असमर्थ रहे.


यह भी पढ़िएः IND vs ENG: 'चुपचाप खड़ा रह के बैटिंग कर', कोहली-बेयरस्टो के बीच मैदान पर हुई तीखी बहस


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.