नई दिल्ली: बर्मिंघम के मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. पहले दो दिन के खेल के बाद भारतीय टीम ने मैच में मजबूत बढ़त हासिल कर ली है लेकिन जब तीसरे दिन का आगाज हुआ तो मैदान पर तनातनी नजर आई. भारतीय टीम ने पहली पारी में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत की शतकीय पारियों के दम पर 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में जब कीवी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 रन के स्कोर पर 5 विकेट हासिल कर लिये.
बेयरस्टो-कोहली के बीच हुई तीखी बहस
पहले दो दिन के खेल के बाद इंग्लैंड की टीम 322 रनों से पीछे चल रही थी. जब तीसरे दिन का आगाज हुआ तो इंग्लिश फैन्स को अपनी टीम से बल्ले से आक्रामक शुरुआत देखने की उम्मीद थी, हालांकि मैदान पर बल्ले के साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली और जोनी बेयरस्टो के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बर्मिंघम टेस्ट के दौरान यह पहला मौका नहीं है जब दोनों के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला हो, मैच के दूसरे दिन भी कोहली ने बेयरस्टो को स्लेज किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
Virat Vs Barstow Battle On This Time Last Time Kohli Vs Root #Bairstow #Crickettwitter pic.twitter.com/E7MfxZIY8x
— Abhay Thakur (@AbhayThakur981) July 3, 2022
मैच के बाद हंसते नजर आये कोहली-बेयरस्टो
कोहली ने बेयरस्टो को स्लेज करते हुए टिम साउथी के नाम से चिढ़ाया जो कि मोहम्मद शमी के सामने संघर्ष करते नजर आ रहे थे. दिन का खेल खत्म होने के बाद दोनों ही बैटर्स का साथ में हंसी-मजाक करते हुए का वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि मैच के तीसरे दिन चीजें ज्यादा खराब नजर आई, जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कोहली ने बेयरस्टो को चुपचाप खड़े रहकर बल्लेबाजी करने की सलाह दे डाली. यह घटना पारी के 33वें ओवर की है जब बुमराह गेंदबाजी करने आये थे, जिससे थोड़ी देर पहले कोहली ने बेयरस्टो की खिंचाई करते हुए यह कहा था.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) July 3, 2022
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम ने 45.3 ओवर का खेल हो जाने के बाद 200 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है और बेन स्टोक्स (25) के रूप में अपना छठा विकेट खो दिया है. वहीं पर बेयरस्टो धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने 45.3 ओवर्स की समाप्ति के बाद 113 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 91 रन बना लिये हैं.
इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: 'तुक्का थी बुमराह की बल्लेबाजी', स्टुअर्ट ब्रॉड के बचाव में उतरे जेम्स एंडरसन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.