RCB vs LSG: हार से सबक लेकर लखनऊ के खिलाफ जीत की तलाश में उतरेगी आरसीबी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
RCB vs LSG Head to Head Records: इंडियन प्रीमियर लीग के 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं, टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. आरसीबी आईपीएल में अभी तक अपने दो मैच खेल चुकी है. इनमें उसे एक मैच में जीत तो दूसरे में हार मिली है.
नई दिल्लीः RCB vs LSG Head to Head Records: इंडियन प्रीमियर लीग के 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं, टूर्नामेंट का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा. आरसीबी आईपीएल में अभी तक अपने दो मैच खेल चुकी है. इनमें उसे एक मैच में जीत तो दूसरे में हार मिली है.
जीत की राह पर वापस आना चाहेगी आरसीबी
आरसीबी को अपने पिछले मैच में केकेआर के हाथों 81 रनों से करारी हार मिली है. ऐसे में आरसीबी अपनी जीत की राह पर वापस आने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल 2023 में अभी तक अपने तीन मैच खेले हैं. इनमें उसे एक मैच में हार तो बाकी के दोनों मैचों में जीत मिली है. लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अपना पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची है. ऐसे में टीम इस मैच में भी जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करना चाहेगी.
पिछले सीजन में किया था डेब्यू
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने आईपीएल के 15वें सीजन यानी साल 2022 में डेब्यू किया था और डेब्यू सीजन में टीम का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था. लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रही थी. अपने डेब्यू सीजन में लखनऊ का सामना आरसीबी की टीम से दो बार हुआ था और इन दोनों बार लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा.
18 रनों से जीती थी आरसीबी
आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें लीग मैच में पहली बार मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भिड़ी थीं. इसमें आरसीबी को 18 रनों से जीत हासिल हुई थी. वहीं, दूसरी बार दोनों टीमों का सामना आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में हुई थी. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला गया था. इसमें आरसीबी को 14 रनों से जीत हासिल हुई थी.
आरसीबी के पक्ष में हैं आंकड़े
अभी तक के आंकड़े आरसीबी के पक्ष में हैं. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि इस मैच में जीत किसकी होगी क्योंकि लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करना आरसीबी के लिए भी इतना आसान होने वाला नहीं है. टीम के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो मैच में जम जाने पर अकेले टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं. ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है.
दोनों टीमों का स्क्वाड
एलएसजी स्क्वाड- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृष्णप्पा गौतम, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या, काइल मायर्स, मनन वोहरा, मार्कस स्टॉयनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई , निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डैनियल सैम्स, आवेश खान, अमित मिश्रा, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक, प्रेरक मांकड़.
आरसीबी स्क्वाडः- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, हर्षल पटेल, कर्ण शर्मा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सोनू यादव, सिद्धार्थ कौल, वेन पार्नेल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.