Rishabh Pant IPL Auction Price: जीभर के खुशी भी नहीं मना पाए श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ने छीना सबसे महंगे खिलाड़ी का ताज, जानें कितने में बिके
Rishabh Pant IPL Auction Price 2025: ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उनसे पहले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन पंत ने कुछ ही देर में अय्यर को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर पीछे छोड़ दिया.
नई दिल्लीः Rishabh Pant IPL Auction Price 2025: ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उनसे पहले आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन पंत ने कुछ ही देर में अय्यर को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर पीछे छोड़ दिया.
लखनऊ सुपरजायंट्स ने पंत को खरीदकर अपने कप्तान की खोज पूरी कर ली है. लखनऊ ने अपने पुराने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया था इसलिए उन्हें कप्तान की जरूरत थी.
ऋषभ पंत का आईपीएल में कैसा प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल में 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन है. उन्होंने आईपीएल में एक शतक बनाया है. पंत का बल्लेबाजी औसत 35.31 और स्ट्राइक रेट 148.93 है. वह विस्फोटक बल्लेबाज हैं और आईपीएल में कप्तानी भी कर चुके हैं. आईपीएल 2024 में वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे.
ऋषभ पंत ने 18 अर्धशतक लगाए हैं और 296 चौके व 154 छक्के जमाए हैं. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और मैच फिनिश करने की क्षमता के चलते पंत आईपीएल के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.
दिल्ली के कप्तान रह चुके हैं ऋषभ पंत
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 की नीलामी से पहले ऋषभ पंत को रिटेन किया था. उन्होंने करीब 700 रन बनाए थे और भरोसे पर खरे उतरे थे. भले ही वह ऑरेंज कैप से चूक गए थे, लेकिन उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी टीम के लिए एक बड़ी ताकत बनी. ऋषभ पंत को अगले दो सत्रों के लिए भी रिटेन किया गया, जिसमें आईपीएल 2020 भी शामिल है.
साल 2021 में श्रेयस अय्यर की चोट के बाद पंत को कप्तान बनाया गया था. एक शतक और 12 अर्धशतक के साथ पंत इस सीजन में अंतरराष्ट्रीय फॉर्म के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को शानदार प्रदर्शन दिलाने का लक्ष्य रखेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.