IND vs PAK मुकाबले पर रोहित शर्मा ने दिए सभी सवालों के जवाब, बताया कैसा है टीम का माहौल
टीम इंडिया वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में रोहित शर्मा के अगुआई में उतरने जा रही है. बतौर कप्तान मैच के महत्व पर चर्चा करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, अवसर बदलते रहते हैं.
नई दिल्लीः T2O World Cup 2022: क्रिकेट की दुनिया की दो धुर विरोधी टीमों भारत और पाक के बीच जबरदस्त मुकाबला रविवार को होगा. 23 अक्टूबर को दोनों टीमें मेलबर्न की सरजमीं पर अपनी पहली जीत की तालाश में उतरेंगी. दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला होने वाला है. पिछले साल 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात
टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न में आयोजीत प्रेस कांफ्रेंस का हिस्सा बन कर सभी जरूरी सवालों का जवाब दिया है.
भारत-पाक मुकाबले से दबाव में नहीं है रोहित शर्मा
भारत-पाक मुकाबले में दबाव पर बोलते हुए रोहित ने कहा, 'मैं इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता कि मुकाबले से पहले मुझ पर कोई दबाव है. हां पाकिस्तान एक अच्छी टीम है. आप जिस दिन अच्छा खेलेंगे तो जीत जरूर आपको ही मिलेगी.'
'केवल टी20 वर्ल्ड कप पर है टीम इंडिया का ध्यान'
अगले साल 2023 में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप खेला जाना है. जिसमें बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. भारत का 2023 में पाकिस्तान दौरे पर बोलते हुए रोहित ने कहा, 'इस वक्त हमारा ध्यान सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप पर टिका हुआ है. अभी मैं एशिया कप 2023 के बारे में नहीं सोच रहा हूं.'
'भारत-पाक मुकाबले में टॉस की होगी अहम भूमिका'
23 अक्टूबर को भारत-पाक का मुकाबला होने वाला है. वहीं, मौसम विभाग की तरफ से आशंका जताई जा रही है कि भारत-पाक का मुकाबला बारिश से प्रभावित हो सकता है. इस पर टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, 'भारत-पाक मुकाबले में टॉस काफी महत्वपूर्ण रहेगा. मेलबर्न का मौसम बदलता रहता है. आप वास्तव में नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है? हम मैदान पर पूरे 40 ओवर के गेम को ध्यान में रखकर उतरेंगे, लेकिन इससे कम का भी होता है तो हम उसके लिए भी तैयार रहेंगे.'
'भारत के लिए खेलना एक बड़ा सम्मान है'
बता दें कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में रोहित शर्मा के अगुआई में उतरने जा रही है. बतौर कप्तान मैच के महत्व पर चर्चा करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, 'अवसर बदलते रहते हैं. मैंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2007 में विश्व कप का फाइनल खेला था. मुझे लगता है कि जब भी मैं भारत के लिए खेलता हूं तो वो पल मेरे बहुत बड़ा होता है. चाहे वो 2007 हो या 2022. मुझे पता है कि भारत के लिए खेलना एक बड़ा सम्मान है.'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.