नई दिल्लीः टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान अपनी फिटनेस को लेकर इतने सजग हैं कि वह कभी भी राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (एनसीए) में विशेषज्ञों की सेवा लेने नहीं गए. रोहित शर्मा ने यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इस तथ्य को स्वीकार किया कि कोहली इस समय विश्‍व क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो टेस्ट से बाहर हैं कोहली
कोहली के व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर पहले दो टेस्ट मैचों से हटने के कारण भारत को पहली पारी में 190 रन की बढ़त लेने के बावजूद इंग्लैंड से 28 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट श्रृंखला के दौरान अनुभवी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में भारतीय कप्तान ने कहा कि वह चाहते हैं कि युवा कोहली से प्रेरणा लें.


जानें क्या बोले रोहित शर्मा
रोहित ने कार्तिक को बताया कि विराट कोहली अपने पूरे करियर में कभी भी एनसीए नहीं गए हैं. मैं कहूंगा कि सभी युवा खिलाड़ियों को उनका जुनून देखना चाहिए. वह कवर ड्राइव, फ्लिक, कट कैसे खेलते हैं, इसकी बात छोड़ दें, बल्कि सबसे पहले यह समझें कि खिलाड़ियों की गुणवत्ता क्या है जो उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचाती है.


कोहली पहले टेस्ट से पहले हैदराबाद में भारतीय टीम में शामिल हुए थे, लेकिन रोहित और टीम प्रबंधन के साथ इस मुद्दे पर चर्चा के बाद पहले दो टेस्ट से हटने से पहले उन्होंने सोमवार को वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में भाग नहीं लिया.


कहा- उनमें रनों की भूख है
रोहित ने कहा, “मैंने कोहली को काफी देखा है. उन्‍होंने जो हासिल किया है, उससे वह आसानी से संतुष्ट हो सकते हैं. वह कह सकते हैं कि मैं इन 2-3 सीरीज में आराम करूंगा, मैं बाद में आऊंगा, लेकिन वह हमेशा टीम के लिए मौजूद हैं. भूखे रहने और संतुष्ट न रहने की मानसिकता को सिखाया नहीं जा सकता. यह आपको दूसरों को देखकर सीखना होगा. इसे भीतर से आना होगा. मैं तुम्हें यह नहीं सिखा सकता.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.