सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने किया IPL में डेब्यू, दो साल बाद मिला मौका
IPL का 22 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और केकेआर के बीच में खेला जा रहा है. टॉस जीत कर मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. इस मैच से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया.अर्जुन को दो साल पहले ही मुंबई इंडियंस में शामिल किया था.
नई दिल्ली: IPL का 22 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और केकेआर के बीच में खेला जा रहा है. टॉस जीत कर मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है. इस मैच से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया. अर्जुन को दो साल पहले ही मुंबई इंडियंस में शामिल किया था.
अर्जुन तेंदुलकर ने किया IPL में डेब्यू
अर्जुन को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर के साथ अर्जुन की बहन सारा भी पहुंची हैं. आईपीएल में डेब्यू करने के बाद मुंबई के लिए पहला ओवर अर्जुन ने ही डाला. अर्जुन ने इस डेब्यू के लिए 2 साल लंबा इंतजार किया हैं. अर्जुन गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में अबतक 7 प्रथम श्रेणी मैच में 547 रन और 12 विकेट लिए, 7 लिस्ट ए मैच में 259 रन और 8 विकेट चटकाए हैं. अर्जुन ने 9 टी20 मैच में 198 रन और 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
सूर्यकुमार संभाल रहें टीम की कमान
रोहित शर्मा अस्वस्थ होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं. रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार टीम की कमान संभाल रहे हैं. इस मैच में रोहित बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैच खेल सकते हैं. मैच में टॉस के समय भारतीय महिला टीम और मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर मौजूद थी.
केकेआर आईपीएल में खेले 4 मैचों में 2 मैच में जीत दर्ज की है और 2 मैचों में हार के साथ पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर हैं. वहीं मुंबई अपने 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के साथ पाइंट टेबल में 9वें स्थान पर हैं. इस मैच में मुंबई ने डुआन यानसन को भी अंतिम एकादश में शामिल किया है. केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
यह भी पढ़िएः लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हुआ ये खिलाड़ी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.