दुनिया के शानदार गेंदबाज ने IPL के बजाय इस लीग को बताया बेहतर, कहा- मैं नहीं खेलूंगा
हालांकि दुनिया के उभरते हुए स्टार गेंदबाज और वर्तमान ICC रैंकिंग में धाक जमाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईपीएल खेलने की इच्छुक नहीं हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग कहा जाता है. आईपीएल ने दुनियाभर के कई युवा खिलाड़ियों को नई पहचान दी है. हालांकि दुनिया के उभरते हुए स्टार गेंदबाज और वर्तमान ICC रैंकिंग में धाक जमाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईपीएल खेलने की इच्छुक नहीं हैं.
अफरीदी ने IPL पर दी PSL को वरीयता
पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलण्डर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से इनकार किया है. उन्होंने सबसे पहले पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट को वरीयता दी और उसके बाद PSL को पर्याप्त बताया.
जानिए क्या बोले शाहीन अफरीदी
शाहीन अफरीदी ने कहा कि अपने देश के लिए खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे गर्व का क्षण होता है, इसलिए मेरी प्राथमिकता हमेशा मेरा पाकिस्तान है. अपने देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना और फिर पीएसएल मेरे लिए अभी काफी है.
शाहीन अफरीदी ने कहा कि आईपीएल हो या कोई अन्य लीग, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तुलना में कम महत्व रखता है. उनका मुख्य फोकस राष्ट्रीय टीम के लिए उनका प्रदर्शन है और बाकी काम इंतजार कर सकते हैं. मैं तीनो फॉर्मेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं और देश के लिए मैच जीतना चाहता हूं.
2008 में आईपीएल खेले थे पाकिस्तानी खिलाड़ी
2008 में जब पहली बार आईपीएल का आयोजन किया गया तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी उसमें शिरकत की थी. पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, वसीम अकरम, शोएब अख्तर, सोहेल तनवीर समेत कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें- RR vs RCB: संजू के रॉयल्स पर फाफ की आर्मी भारी, आंकड़े बयां कर रहे चौंकाने वाली हकीकत
इसके बाद मुंबई में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमला हो गया जिसके बाद बीसीसीआई ने पाक खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगा दी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.