नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक खास सलाह दी है. अफरीदी की सलाह है कि PCB तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान न रखकर एक ही कप्तान रखे. हाल ही भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर बहुत निराशाजनक रहा था. इसके बाद टीम के नियमित कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से कप्तान छोड़ दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहीन शाह अफरीदी बने टी20 टीम के कप्तान
बाबर आजम के कप्तानी से हटने के बाद PCB ने शाहीन शाह अफरीदी को टी20 का तो शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वर्ल्ड कप के बाद PCB में मचे उथल पुथल की आंधी में टीम के कप्तान सहित कोच भी बदल दिए गए हैं. इसी चीज को लेकर शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘पीसीबी को सभी फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान रखना चाहिए. टीम में उप कप्तान की जरूरत नहीं है. इससे सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश जाएगा कि कौन प्रभारी है.’ 


'कप्तान को भी मिलना चाहिए तीन साल का मौका'
इस दौरान शाहिद अफरीदी ने टीम निदेशक मोहम्मद हफीज का समर्थन करते हुए कहा कि कप्तान और टीम प्रबंधन को कम से कम तीन साल का अनुबंध मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर आपको लगता है कि मोहम्मद हफीज अच्छे हैं तो उन्हें सिर्फ एक श्रृंखला के आधार पर नहीं आंकें. उन्हें उचित समय दें. यही बात कप्तान पर भी लागू होनी चाहिए. कप्तान को भी तीन साल तक टीम में रहना चाहिए.’ 


'टीम बदलाव करने का यह सही समय नहीं'
अफरीदी ने कहा कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टी20 टीम के खिलाड़ियों को अधिक मौके दिए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘इस साल टी20 वर्ल्ड कप बहुत कठिन होने वाला है. टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लिए कुछ टीमें कड़ी चुनौती पेश करेंगी. ऐसे में मुझे नहीं लगता कि यह समय इस फॉर्मेट की टीम में बदलाव करने का है. हमें खिलाड़ियों के उसी समूह को बरकरार रखने और उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत है. लेकिन हां, मैं फखर जमां और सैम अयूब को टी20 में बल्लेबाजी की शुरुआत करते देखना चाहूंगा.’ 


ये भी पढ़ेंः IND vs ENG: 'विराट कोहली की कप्तानी में भारत नहीं हारता मुकाबला', इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज का बड़ा बयान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.