कोहली की फिसड्डी बल्लेबाजी पर लगा शर्मनाक `कलंक`, दर्ज हो गया IPL इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड
विराट कोहली एक बार फिर नाकाम साबित हुए और महज 7 रन बनाकर सस्ते में चलते बने.
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स से दूसरा क्वालीफायर मुकाबला हारकर RCB आईपीएल के 15वें सीजन से बाहर हो गई. इस तरह खिताब जीतने का उसका ख्वाब फिर अधूरा रह गया. इस मैच में विराट कोहली एक बार फिर नाकाम साबित हुए और महज 7 रन बनाकर सस्ते में चलते बने.
विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
विराट कोहली को प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों लपकवाया. इसी के साथ ही विराट कोहली आईपीएल के पंद्रहवें सीजन में सात बार एक अंक के आंकड़े पर पवेलियन लौटने वाले एकलौते बल्लेबाज बन गए.
विराट ने 5, 1, 0, 0, 9, 0, 7 एक अंक के स्कोर बनाए. इसका मतलब वे 7 बार दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. सीजन में तीन बार बल्लेबाजी करते हुए विराट अपना खाता भी नहीं खोल सके.
कोहली के लिए ये ज्यादा शर्मनाक इसलिए भी है क्योंकि उनके नाम आईपीएल का सबसे कलंकित रिकॉर्ड दर्ज हुआ. प्रवीण कुमार के बाद एक ही सीजन में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली बन गए.
एक सीजन में सबसे ज्यादा इकाई अंकों में आउट होने वाले बल्लेबाज
8: प्रवीण कुमार (2008)
7: रॉबिन उथप्पा (2009)
7: क्रिस गेस (2016)
7: विराट कोहली (2022)
आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल आईपीएल की कप्तानी छोड़ दी थी और आजीवन RCB के लिए खेलने की बात कही थी. कोहली की जगह फाफ डु प्लेसिस को टीम की कमान मिली. फाफ डु प्लेसिस पहली बार कप्तानी कर रहे थे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.