DCBA अध्यक्ष डॉ. अमिता सिंह ने दिल्ली स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप की इनामी राशि बढ़ाई, खिलाड़ियों में भरा जोश

दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप चल रही है. इसमें 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन असोसिएशन (DCBA) के बैनर तले हो रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और डीसीबीए की अध्यक्ष डॉ. अमिता सिंह ने किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 28, 2022, 04:38 PM IST
  • इनामी राशि में किया इजाफा
  • 1141 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
DCBA अध्यक्ष डॉ. अमिता सिंह ने दिल्ली स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप की इनामी राशि बढ़ाई, खिलाड़ियों में भरा जोश

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में दिल्ली स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप चल रही है. इसमें 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल बैडमिंटन असोसिएशन (DCBA) के बैनर तले हो रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी और डीसीबीए की अध्यक्ष डॉ. अमिता सिंह ने किया है.

'खिलाड़ियों की वजह से है खेल की पहचान'
उन्होंने इस संबंध में कहा कि वह खिलाड़ियों को पूरा श्रेय देना चाहती हैं, जिनकी वजह से खेल की पहचान है. वह खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रही इस प्रतियोगिता के तहत दिल्ली राज्य के खिलाड़ियों की रैंकिंग भी होगी. इसके अलावा दिल्ली स्टेट प्राइज मनी बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 भी आयोजित होगी. 

इनामी राशि में किया इजाफा
उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री रानी डॉ. अमिता सिंह ने इस बारे में कहा कि वह इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं. एक बार फिर मैदान पर उनकी वापसी हुई. उनका लक्ष्य है कि मेहनत के लिए खिलाड़ियों का सम्मान हो. यही वजह है कि उन्होंने इनामी राशि में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला किया है. यानी अब विजेता को 7.50 लाख रुपये इनाम में मिलेंगे.

1141 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
दिल्ली स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर 13 से लेकर 75 साल तक खिलाड़ी अलग-अलग वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं. सभी वर्गों को दो पूल में बांटा गया है. जहां पूल A में अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 17 के खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं अंडर 19 से लेकर 75+ तक के वर्ग के खिलाड़ी पूल B में हैं. यह प्रतियोगिता 25 में मई से चल रही है. इसमें 1141 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कुल 1552 मैच खेले जाएंगे. 

डॉ. अमिता सिंह ने कहा कि अब क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को भी हर तरफ से सहयोग मिल रहा है. खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयत्न जारी है. ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए. इससे युवा देश का नाम ऊंचा करेंगे. इस दौरान एसपी सिंह, राजीव मेहता, पद्मश्री मधुमिता बिष्ट, बैडमिंटन अकादमी के कोच व खिलाड़ियों समेत अन्य मौजूद थे.

इस आयोजन में अमेठी के राजघराने की रानी डॉ. अमिता सिंह का उनके पति और बीजेपी नेता डॉ. संजय सिंह भी पूरा साथ दे रहे हैं. उनका कहना है कि खेलो इंडिया जैसे आयोजन से भारत में हर तरह की खेल प्रतिभा को आगे आने का मौका मिल रहा है. 

भारत की नंबर 1 शटलर रह चुकी हैं डॉ. अमिता सिंह
बता दें कि डॉ. अमिता सिंह 1976 से 1979 तक चार साल तक नेशनल बेडमिंटन चैंपियन रही थीं. वह दो वर्षों तक भारत की नंबर एक शटलर रह चुकी हैं. वह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाड में हिस्सा ले चुकी हैं. एशियाड में तीन बैडमिंटन इवेंट में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है.

यह भी पढ़िएः RR vs RCB: बेंगलुरु को हरा राजस्थान दूसरी बार फाइनल में, रविवार को गुजरात से होगी जंग

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़