नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को करारा जवाब दिया, जिन्होंने इस सप्ताह के शुरू में आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से दस विकेट से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का मजाक उड़ाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शरीफ ने उड़ाया था भारत का मजाक


शरीफ ने गुरुवार को ट्विटर पर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की एकतरफा हार और पिछले साल के टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का जिक्र करते हुए मेलबर्न में रविवार के फाइनल की टीमों के बारे में पोस्ट किया. यह वे दो मैच थे, जो भारत ने टी20 विश्व कप में 10 विकेट से हारे थे.


पाकिस्तान के पीएम ने ट्वीट कहा था, "तो, इस रविवार को 152/0 बनाम 170/0 (पाकिस्तान और इंग्लैंड) के बीच फाइनल देखने को मिलेगा." यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गया और शरीफ को उनके ट्वीट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा.



फाइनल से पहले पठान ने पाक पीएम को लताड़ा


मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के विश्व कप फाइनल की पूर्वसंध्या पर, भारत के पूर्व आलराउंडर ने शरीफ के ट्वीट का जवाब दिया.


इरफान ने ट्वीट किया, "आप में या हम में फर्क यही है. हम अपनी खुशी से खुश हैं या आप दूसरे की तकलीफ से खुश हैं. क्या आपका खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है. यह आपके और हमारे बीच का अंतर है. हम खुद से खुश हैं, आप खुशी की तलाश तब करते हैं, जब दूसरे मुसीबत में होते हैं. इसलिए आप अपने देश की भलाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं."


इससे पहले दिन में, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी मेलबर्न में अपने प्री-मैच प्रेसर के दौरान ट्वीट के बारे में पूछा गया था, और क्या इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट टीम पर अधिक दबाव डालते हैं. हालांकि, बाबर ने कहा कि उन्होंने ट्वीट नहीं देखा है.


उन्होंने कहा, "इस तरह का कोई दबाव नहीं है. लेकिन खेद है कि मैंने यह ट्वीट नहीं देखा, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन हां हम दूसरी टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं."


ये भी पढ़ें- बाबर बोले- शादाब को मिले प्लेयर आफ द टूर्नामेंट अवार्ड, बटलर ने की इस भारतीय की वकालत


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.