बाबर बोले- शादाब को मिले प्लेयर आफ द टूर्नामेंट अवार्ड, बटलर ने की इस भारतीय की वकालत

जॉस बटलर ने अपनी टीम के सैम करन और एलेक्स हेल्स को भी पुरस्कार का प्रबल दावेदार बताया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि शादाब खान को पुरस्कार मिलना चाहिये.’’ 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 12, 2022, 08:34 PM IST
  • बाबर आजम बोले- शादाब को मिले अवार्ड
  • सूर्यकुमार ने बनाए 239 रन
बाबर बोले- शादाब को मिले प्लेयर आफ द टूर्नामेंट अवार्ड, बटलर ने की इस भारतीय की वकालत

नई दिल्ली: पाकिस्तान और इंग्लैंड टी20 वर्ल्डकप के चैंपियन बनने के लिए रविवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगे. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उनकी नजर में टी20 विश्व कप का ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ बताया. 

सूर्यकुमार ने बनाए 239 रन

सूर्यकुमार यादव ने 189.68 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 239 रन बनाये और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर है. आईसीसी ने नौ खिलाड़ियों को चुना है जिनमें से किसी एक को यह पुरस्कार दिया जायेगा. 

इसमें इंग्लैंड के तीन, भारत और पाकिस्तान के दो दो और श्रीलंका तथा जिम्बाब्वे का एक एक खिलाड़ी है. बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले कहा ,‘‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने बेखौफ खेल दिखाया. इतने सितारों से भरी टीम का उसका ऐसा प्रदर्शन शानदार रहा.’’ इस सूची में विराट कोहली का भी नाम है जिन्होंने छह मैचों में 136.40 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 296 रन बनाये. 

बाबर आजम बोले- शादाब को मिले अवार्ड

जॉस बटलर ने अपनी टीम के सैम करन और एलेक्स हेल्स को भी पुरस्कार का प्रबल दावेदार बताया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि शादाब खान को पुरस्कार मिलना चाहिये.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसकी गेंदबाजी शानदार रही और बल्लेबाजी में भी सुधार आया है. उसने तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और उसकी फील्डिंग भी गजब की थी.’’ 

ये भी पढ़ें- माइकल वॉन ने मौजूदा टीम इंडिया को बताया 'सबसे घटिया', सचिन तेंदुलकर के जवाब ने बंद कर दी बोलती

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़