नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय मुकाबले में कप्तान शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने युवा ओपनर शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को ठोस शुरुआत दी और 97 रन ठोके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिखर धवन दुर्भाग्यशाली रहे और अपनी कप्तानी में पहला शतक ठोकने से चूक गए. उन्होंने 99 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए. उन्हें गुडाकेश मोती ने आउट किया. 


सबसे ज्यादा उम्र में फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय कप्तान


शिखर धवन टीम इंडिया की ओर से कप्तानी करते हुए वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 36 साल 229 की उम्र में अर्धशतक ठोका. उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुनील गावस्कर, एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पीछे किया. यूं तो उनका कप्तान बनना सिर्फ एक संयोग है लेकिन इस उम्र में युवाओं जैसी बल्लेबाजी करके शिखर धवन ने अपनी कौशल से सभी का दिल जीत लिया. 


इन्होंने जड़ी सबसे ज्यादा उम्र में फिफ्टी


शिखर धवन- 36 साल 229 दिन, 2022
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 36 साल 120 दिन, 1999
सुनील गावस्कर- 35 साल 225 दिन, 1985
एमएस धोनी- 35 साल 108 दिन, 2016
रोहित शर्मा- 35 साल 73 दिन, 2022


शिखर धवन ने तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है. उनका आखिरी शतक 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. शतक बनाने के बाद शतक चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. उसके बाद से उनके बल्ले से 9 फिफ्टी निकली थी, लेकिन एक भी शतक नहीं लगा पाए.


ये भी पढ़ें- IND vs WI: रवींद्र जडेजा दो वनडे से रहेंगे बाहर, जानिए कौन बना उपकप्तान



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.