नई दिल्लीः टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे शिवम दुबे ने अपनी स्किल सुधारने और आत्मविश्वास हासिल करने को लेकर बातचीत की. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 27 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने विराट कोहली के साथ 57 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी. टूर्नामेंट की 8 पारियों में 133 रन बनाने वाले शिवम दुबे ने अपने प्रदर्शन को लेकर क्या कहा, जानेंः


दुबे ने IPL में किया था शानदार प्रदर्शन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिवम दुबे ने अपने कौशल में सुधार करने और आत्मविश्वास हासिल करने का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया. उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 162.29 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए थे. टूर्नामेंट में उनके दमदार प्रदर्शन ने उन्हें भारत की अत्यधिक प्रतिस्पर्धी 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम में प्रतिष्ठित स्थान दिलाया.


'व्यक्तिगत रूप से IPL में खेलना अहम रहा'


दुबे ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'खिलाड़ियों और भारत में क्रिकेट के विकास दोनों के लिए आईपीएल उल्लेखनीय है. यह युवा प्रतिभाओं को दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक शानदार मंच देता है. व्यक्तिगत रूप से आईपीएल में खेलना अहम रहा है. सीखने का अनुभव मुझे अपने खेल को बेहतर बनाने और आत्मविश्वास हासिल करने में मदद कर रहा है.'


'IPL से खेल की लोकप्रियता में हुआ है इजाफा'


भारतीय क्रिकेट के विकास में आईपीएल के योगदान के बारे में उन्होंने कहा, 'आईपीएल की शुरुआत के बाद से भारत में क्रिकेट का विकास अभूतपूर्व रहा है. इससे नए प्रशंसक आए हैं, खेल की लोकप्रियता बढ़ी है और कई अवसर पैदा हुए हैं. सभी स्तरों पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धी माहौल ने भारतीय क्रिकेट के मानकों को ऊंचा उठाया है, जो आज हम अंतरराष्ट्रीय मंच पर जो सफलता देखते हैं, उसमें योगदान दिया है.'


टी20 वर्ल्ड कप के बाद दुबे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले. उन्हें केवल एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए. उन्होंने सीरीज में तीन विकेट भी हासिल किए. माना जा रहा है कि 27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे में शिवम दुबे टीम में बने रहेंगे.


यह भी पढ़िएः पूर्व क्रिकेटर की घर में गोली मारकर हत्या, राइट आर्म फास्ट बॉलर को पत्नी और बच्चों के सामने मारा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.