`सेमीफाइनल के लायक नहीं है पाकिस्तान`, पूर्व पाक खिलाड़ी की नजरों में ये टीम सबसे बेहतर
टी20 वर्ल्ड कप में लगातार अपने दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का सफर बेहद कठिन हो गया है. अपनी खराब परफॉर्मेंस को लेकर पाकिस्तानी टीम को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
नई दिल्लीः टी20 वर्ल्ड कप में लगातार अपने दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का सफर बेहद कठिन हो गया है. अपनी खराब परफॉर्मेंस को लेकर पाकिस्तानी टीम को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान के कई दिग्गज टीम के खिलाड़ियों पर निशाना साध रहे हैं. इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी टीम की आलोचना की है.
शोएब का मानना है कि पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लायक नहीं है, बल्कि ये 'गोरों' का वर्ल्ड कप है और वहीं इसमें आगे जाएंगे. इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद शोएभ अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पहले दिन से ही मेरी भविष्यवाणी थी कि पाकिस्तान बाहर हो जाएगा, क्योंकि वो इसके लायक नहीं है. न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड इसके योग्य हैं. मुझे लगता है ये गोरों का वर्ल्ड कप और वहीं आगे जाएंगे.'
'न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सबसे योग्य टीमें'
शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए सबसे ज्यादा योग्य बताया है. उन्होंने कहा, 'मैं ये नहीं कहता की उन्हें जीत जाना चाहिए, लेकिन वो सबसे ज्यादा योग्य टीमें हैं. ये लोग इतने अन लकी टीमें हैं. ये कभी फाइनल पहुंचते ही नहीं और पहुंचते हैं तो जीतते नहीं हैं. मेरा दिल इनके साथ है.'
'ब्रॉडकास्टर को भी आता है मजा'
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने पाकिस्तानी टीम के बारे में बात करते हुए कहा, 'दोस्तों वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जब तक भारत पाकिस्तान ना पहुंचे मजा नहीं आता. इन टीमों के मैच इस तरीके से रखे जाते हैं कि सेमीफाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान हो. ब्रॉडकास्टर को भी इसका मजा आता है और आईसीसी भी यही चाहता है. इसलिए इतना आसान पूल बनाया जाता है और अगर इसके बावजूद पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं खेल पाता तो वह इसके योग्य नहीं है.'
तीन मैच खेल चुका है पाकिस्तान
टी20 वर्ल्ड कप के इस सीजन में पाकिस्तान अभी तक अपना तीन मैच खेल चुका है, जिसमें पहले मैच में उसे भारत तो दूसरे मैच में जिम्बाब्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल हुई. पाकिस्तान का अगला मैच 3 नवंबर को साउथ अफ्रीका से होने वाला है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.