Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2022: गिल के दम पर पंजाब को जीत, जानें क्वार्टरफाइनल में किन टीमों ने बनाई जगह

Syed Mustaq Ali T20 Trophy 2022:  भारतीय घरेलू क्रिकेट में जारी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2022 के क्वार्टरफाइनल मैच के लिये पंजाब, हिमाचल प्रदेश, विदर्भ और मुंबई ने क्वालिफाई कर लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 2, 2022, 11:53 AM IST
  • सिर्फ 49 गेंदों में गिल ने ठोका शतक
  • रोमांचक मैच में एक रन से हारी दिल्ली
Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2022: गिल के दम पर पंजाब को जीत, जानें क्वार्टरफाइनल में किन टीमों ने बनाई जगह

Syed Mustaq Ali T20 Trophy 2022: शुबमन गिल ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए राष्ट्रीय टी20 टीम में जगह बनाने का जश्न मनाते हुए इस प्रारूप में पहला शतक जड़ा जिससे पंजाब ने सोमवार को यहां कर्नाटक को नौ रन से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. सलामी बल्लेबाज गिल ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले करियर की सर्वश्रेष्ठ 126 रन की पारी खेली जिससे पंजाब ने चार विकेट पर 225 रन बनाए. इसके जवाब में दो बार का चैंपियन और पिछले साल का उप विजेता कर्नाटक छह विकेट पर 216 रन ही बना पाया. 

सिर्फ 49 गेंदों में गिल ने ठोका शतक

पंजाब गुरुवार को ईडन गार्डन्स में सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश से भिड़ेगा. न्यूजीलैंड के आगामी दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण की तैयारी कर रहे गिल ने 34 रन के स्कोर पर विकेटकीपर लवनीत सिसोदिया से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर सिर्फ 49 गेंद में शतक तक पहुंचे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और नौ छक्के मारे. 

पंजाब ने अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह के विकेट जल्दी गंवा दिए थे जिसके बाद गिल छाए रहे. उन्होंने अनमोलप्रीत सिंह (43 गेंद में 59 रन) के साथ 151 रन की साझेदारी की. सनवीर सिंह ने भी गिल का अच्छा साथ निभाया जिन्होंने 13 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए. कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 18 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. अनुभवी मनीष पांडे ने 29 गेंद में 45 जबकि अभिनव मनोहर ने 29 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी खेलकर टीम को संभाला. मनोज भंदागे (नौ गेंद में 25) और कृष्णप्पा गौतम (14 गेंद में नाबाद 30) ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन हार से नहीं बचा सके. 

रोमांचक मैच में एक रन से हारी दिल्ली

दिल्ली को हालांकि साल्ट लेक में जाधवपुर विश्वविद्यालय द्वितीय परिसर मैदान में विदर्भ के खिलाफ 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक रन से हार का सामना करना पड़ा. यश ठाकुर ने अंतिम ओवर में तीन गेंद के भीतर ललित यादव (17) और लक्ष्य थरेजा (04) को आउट करके विदर्भ की जीत सुनिश्चित की. विदर्भ की टीम सेमीफाइनल में ईडन गार्डन्स में मुंबई से भिड़ेगी. दिल्ली को 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दो ओवर में 26 रन की जरूरत थी. उमेश यादव के पारी के 19वें ओवर में 16 रन बने. अंतिम ओवर में ठाकुर ने हालांकि दो विकेट चटकाकर विदर्भ को जीत दिलाई. 

इससे पहले शिखर धवन ने 37 रन की पारी खेली और हिम्मत सिंह (27) के साथ 48 रन की साझेदारी की. हिम्मत ठाकुर का पहला शिकार बने जबकि धवन को आदित्य सरवते (16 रन पर दो विकेट) ने आउट किया जिसके बाद दिल्ली ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. विदर्भ ने इससे पहले अक्षय वाडकर की 53 गेंद में 63 रन की पारी से पांच विकेट पर 157 रन बनाए. 

200  रन बना के भी हारी बंगाल

बंगाल की टीम 200 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही और उसे हिमाचल के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा. बंगाल के लिए शाहबाज अहमद ने 32 गेंद में 59 रन बनाए जिससे टीम ने छह विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया. हिमाचल ने इसके जवाब में आकाश वशिष्ठ की 42 गेंद में नाबाद 76 रन की पारी से अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की. निखिल गंगटा ने भी 37 गेंद में 50 रन बनाए. 

मुंबई को हराकर सौराष्ट क्वार्टर फाइनल में 

मुंबई ने इस बीच सौराष्ट्र को दो विकेट से हराया. टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने 30 गेंद में 40 जबकि शिवम दुबे ने नाबाद 25 रन बनाए. सौराष्ट्र ने प्रेरक मांकड़ की 25 गेंद में 61 रन की पारी से आठ विकेट पर 166 रन बनाए. मुंबई ने पारी की अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 168 रन बनाकर जीत दर्ज की. 

इसे भी पढ़ें- IND vs BAN: कोहली के लिये 'विराट' रिकॉर्ड वाला मैदान रहा है एडिलेड, बांग्लादेश के खिलाफ भी रच सकते हैं इतिहास

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़