नई दिल्लीः SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ रन की हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम ने बीच के ओवर में लगातार विकेट गंवाने के कारण अपनी गंवा दी. सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में छह विकेट पर 197 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को छह विकेट पर 188 रन पर रोक दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिचेल मार्श ने कमाल की गेंदबाजी कीः वार्नर
वार्नर ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘यह अच्छी पिच है और नौ रन से हरा को पचाना मुश्किल है. हम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गए. हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन मिशेल मार्श ने कमाल की गेंदबाजी की.’ 


एक बल्लेबाज का आखिर तक रहना जरूरी
वार्नर ने कहा, ‘जब आपके दो बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो उस लय को बनाए रखना जरूरी होता है. यह भी जरूरी होता है कि उसमें से कोई एक आखिर तक पारी को ले जाये. अगर हम ऐसा करते तो मैच हमारी मुठ्ठी में होता.’ 


अक्षर पटेल को सातवें नंबर पर भेजने का किया बचाव
उन्होंने कहा, ‘जब आप बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाते हैं और साझेदारी नहीं कर पाते हैं तो चीजें मुश्किल हो जाती है.’ उन्होंने शानदार लय में चल रहे अक्षर पटेल को सातवें क्रम पर भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘वह अच्छे लय में हैं, लेकिन हमारे लिए यह एक अच्छी शुरुआत के बारे में है और वह आखिरी ओवरों में अच्छा कर रहे है.’


मार्श और साल्ट ने बनाए अर्धशतक
बता दें कि दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने चार विकेट लेने के अलावा 63 रन भी बनाए. वहीं फिल साल्ट ने भी 59 रन की पारी खेली. उधर एसआरएच की ओर से मयंक मार्कंडेय ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके.


यह भी पढ़िएः DC vs SRH: हैदराबाद को दिल्ली ने 9 रनों से चटाई धूल, यहां देखें मैच का पूरा हाल


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.